सूर्यगढ़ा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 पर रविवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानुचक गांव के समीप बाइक एवं ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान स्थानीय जकड़पुरा दुर्गा स्थान निवासी मनोज पासवान के पुत्र रिक्की कुमार (19) एवं बच्चू पासवान के पुत्र अमित कुमार (16) के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:44 PM (IST)
सूर्यगढ़ा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
सूर्यगढ़ा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

लखीसराय। मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 पर रविवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानुचक गांव के समीप बाइक एवं ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान स्थानीय जकड़पुरा दुर्गा स्थान निवासी मनोज पासवान के पुत्र रिक्की कुमार (19) एवं बच्चू पासवान के पुत्र अमित कुमार (16) के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक राजकिशोर पासवान पिता राजकुमार पासवान गौसपुर का रहने वाला है। मृतक आपस में फुफेरा-ममेरा भाई था। जानकारी के अनुसार राजकिशोर पासवान अपने मौसा मनोज पासवान के यहां जकड़पुरा गांव आया था। गांव में मकान बनाने के लिए यहां से रुपये लेकर वापस एक ही बाइक से रिक्की और अमित कुमार के साथ वापस गोसपुर लौट रहा था। मानुचक गांव के पास तीखा मोड़ पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर के इंजन का अगला भाग टूट गया और उसके नीचे बाइक सवार आ गए। बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था कि रास्ते में रिक्की कुमार व अमित कुमार की मौत हो गई। जबकि राजकिशोर पासवान का इलाज गंभीर हालत में करवाया जा रहा है। इधर सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया है। मृतक अमित कुमार के पिता बच्चू पासवान हरियाणा में मजदूरी करते हैं। शनिवार को ही वे हरियाणा से घर आए हैं। अमित ने इस वर्ष ही मैट्रिक की परीक्षा दी थी। उधर रिक्की के पिता मनोज पासवान पटना में दुकान चलाते हैं।

chat bot
आपका साथी