लखीसराय निवासी एएनएम सहरसा स्टेशन पर हुई नशाखुरानी का शिकार

सुपौल जिले कि किशनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम रूबी कुमारी बुधवार की रात सहरसा रेलवे स्टेशन पर नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 12:17 AM (IST)
लखीसराय निवासी एएनएम सहरसा स्टेशन पर हुई नशाखुरानी का शिकार
लखीसराय निवासी एएनएम सहरसा स्टेशन पर हुई नशाखुरानी का शिकार

लखीसराय। सुपौल जिले कि किशनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम रूबी कुमारी बुधवार की रात सहरसा रेलवे स्टेशन पर नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गई। रूबी कुमारी मूल रूप से लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की रहने वाली है। वह अपने गांव से बुधवार को ड्यूटी पर सुपौल जा रही थी। रूबी कुमारी के पति गणेश कुमार ने बताया कि रूबी कुमारी बुधवार को अपने गांव रसूलपुर से ड्यूटी पर जाने के लिए सुपौल के लिए निकली थी। मुंगेर के रास्ते खगड़िया पहुंचकर वहां से सहरसा के लिए वैशाली एक्सप्रेस में सवार हुई। सहरसा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद नशाखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बना लिया। रूबी को बेहोश करके उसके पास से मोबाइल, बैग एवं रुपये, कागजात से भरे पर्स ले भागे। रूबी कुमारी जब वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से सहरसा उतरी उसी समय अपने पति गणेश से उसकी अंतिम बातचीत हुई। इसके बाद उनका मोबाइल ऑफ बताने लगा। गुरुवार सुबह तक रूबी कुमारी के किशनपुर नहीं पहुंचने पर उनका पति गणेश कुमार खोज के लिए सहरसा पहुंचे। यहां पर जीआरपी थाने में तमाम प्रयास के बाद भी रूबी के लापता होने से संबंधित आवेदन जीआरपी पुलिस ने नहीं लिया। गणेश अपनी पत्नी की खोज में सहरसा स्टेशन पर पूरे दिन भटकता रहा। वह हताश और निराश हो चुका था। शाम को करीब चार बजे किशनपुर, सुपौल से पड़ोसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि रूबी एक ऑटो से घर पहुंच गई है। वह अचेत है और उसके पास कुछ भी नहीं है। फिलहाल वह सिर्फ इतना ही बता रही है कि सहरसा में नशा देकर उसे लूट लिया गया है। इस सूचना के बाद गणेश की चिता दूर हुई और वे सहरसा से सुपौल के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी