बिल्लो के वार्ड नंबर तीन में नल जल का बुरा हाल, नहीं मिल रहा लाभ

लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो पंचायत के वार्ड नंबर तीन में मुख्यमंत्री नीतीश क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:02 PM (IST)
बिल्लो के वार्ड नंबर तीन में नल जल का बुरा हाल, नहीं मिल रहा लाभ
बिल्लो के वार्ड नंबर तीन में नल जल का बुरा हाल, नहीं मिल रहा लाभ

लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो पंचायत के वार्ड नंबर तीन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना का बुरा हाल है। दो साल पूर्व यह योजना शुरू की गई थी। 12,33,240 रुपये की लागत से वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव ने उक्त योजना पर काम किया लेकिन लोग लाभ से वंचित रहे। एक तो पाइप बिछाने के दौरान सड़कें और गली की पीसीसी सड़क तोड़ दी गई। दूसरी घटिया पाइप के इस्तेमाल से लगभग सभी जगहों पर पानी रिसने से सड़कों पर हर समय कीचड़ और जल जमाव रहता है। इससे राहगीरों को समस्या हो रही है। नल में अधिकांश जगहों पर टोटी नहीं रहने के कारण पानी यूं ही बर्बाद होते रहता है। इस कारण पूरे वार्ड की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है। वार्ड में 25 से 30 घर ऐसे हैं जहां पानी पहुंचा ही नहीं है। ग्रामीण राजेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, कैलाश यादव, सुजीत यादव, केदार यादव, सरवन पासवान, बनवारी ठाकुर, मिट्ठू पासवान ने बताया कि उनलोगों के घर की तरफ सड़क पर गड्ढा करके ठीकेदार चला गया। पाइप तक नहीं बिछाया जिस कारण से वे पानी से वंचित हो रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत राज पदाधिकारी को कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि मिलीभगत से योजना राशि की बंदरबांट कर ली गई है। इस संबंध में सात निश्चय योजना रामगढ़ चौक प्रखंड के जेई राजेश कुमार सोरेन ने पूछे जाने पर बताया यह काम हमारे समय में नहीं हुआ है। हम एक साल से हैं। इसके पहले का यह काम है। प्रखंड के सभी वार्ड में क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़क की पंचायत चुनाव के बाद जांच करके मरम्मत करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी