तेतरहाट बाजार से नकली डाबर तेल एवं गुलाब जल बरामद, केस दर्ज

लखीसराय । शुक्रवार देर शाम को डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांच अधिकारी रंजीत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:06 PM (IST)
तेतरहाट बाजार से नकली डाबर तेल एवं गुलाब जल बरामद, केस दर्ज
तेतरहाट बाजार से नकली डाबर तेल एवं गुलाब जल बरामद, केस दर्ज

लखीसराय । शुक्रवार देर शाम को डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ तेतरहाट थाना की पुलिस के सहयोग से तेतरहाट बाजार निवासी कपिलदेव महतो के पुत्र राजेश कुमार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान नकली स्टीकर साटकर डाबर कंपनी के 100 ग्राम की 300 बोतल तेल एवं 100 ग्राम की 200 बोतल गुलाब जल बरामद किया गया। इस मौके पर पुलिस की भनक लगते ही डाबर कंपनी की नकली तेल एवं गुलाब जल बनाने वाले लोग फरार हो गए। यह जानकारी शनिवार को तेतरहाट थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने दी। बताया कि डाबर कंपनी के प्रमुख जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह की शिकायत पर राजेश कुमार के घर पर टीम बनाकर छापेमारी की गई जिसमें काफी मात्रा में नकली डाबर का तेल एवं गुलाब जल बरामद हुआ है। इस संबंध में राजेश कुमार पर डाबर कंपनी के नाम पर नकली सामान बनाने एवं मार्केट में सप्लाई करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : पुलिस सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर शनिवार को पुलिस लाइन लखीसराय में आयोजित समारोह के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं एसपी सुशील कुमार ने जिला के 182 पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय सहित थाना में पदस्थापित चार पुलिस पदाधिकारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्वतंत्र भारत के 50 वीं वर्षगांठ पर शामिल होने के लिए गृह विभाग भारत सरकार के निर्देश पर पुलिस में उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया गया है। बड़हिया थाना के थानाध्यक्ष डीके पांडेय को पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया। वहीं शेष पुलिस पदाधिकारी एसआइ ओमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, एएसआइ मनोज शर्मा एवं विजय कुमार यादव को बड़हिया थाना में थानाध्यक्ष डीके पांडेय द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी