शादी से इन्कार करने पर हत्या करने के लिए नाबालिग का अपहरण, बरामद

लखीसराय । सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा गांव निवासी गुलो यादव के पुत्र छोटू कुमार (17) द्वारा श्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:38 PM (IST)
शादी से इन्कार करने पर हत्या करने के लिए नाबालिग का अपहरण, बरामद
शादी से इन्कार करने पर हत्या करने के लिए नाबालिग का अपहरण, बरामद

लखीसराय । सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा गांव निवासी गुलो यादव के पुत्र छोटू कुमार (17) द्वारा शादी करने से इन्कार करने पर अपराधियों ने सोमवार को उसका अपहरण कर लिया। अपराधी उसकी हत्या करने की नीयत से नक्सल प्रभावित श्रृंगीऋषि धाम जंगल की तरफ लेकर जा रहे थे लेकिन सूचना के चार घंटे के अंदर पुलिस ने अपहृत को बरामद करते हुए बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों में खर्रा गांव निवासी शंकर यादव के पुत्र छतीश यादव, स्व. जय नारायण यादव के पुत्र कारे यादव, स्व. व्यास यादव के पुत्र गौरव यादव, रतनुपुर पिपरिया टोला निवासी कारे लाल यादव के पुत्र कुंदन यादव तथा कजरा थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी द्वारिका पासवान के पुत्र उमेश पासवान शामिल हैं। एसडीपीओ रंजन कुमार ने मंगलवार को सूर्यगढ़ा थाना में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कुंदन यादव एवं उमेश पासवान जमालपुर रेल थाना में आ‌र्म्स एक्ट का आरोपित है। उमेश पासवान कजरा थाना कांड का भी आरोपित है। इन दोनों के खिलाफ मुंगेर जिले के धरहरा थाना में भी केस दर्ज है तथा नक्सल कांड में भी वांछित है। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो (बीआर-27-9966) के अलावा चार मोबाइल भी जब्त की हे। एसडीपीओ ने जानकारी दी कि छोटू कुमार की शादी उसके गांव के ही कारे यादव अपने किसी रिश्तेदार से कराना चाह रहा था। छोटू एवं उसके पिता गुलो यादव द्वारा शादी करने से इन्कार करने पर उसकी हत्या करनीे की नीयत से अपहरण कर लिया गया। गुलो यादव ने घटना के तुरंत बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष ने उनके बताए रूट के हिसाब से पुलिस बल के साथ छापामारी करके श्रृंगीऋषि धाम से पहले चोरघटिया पुल के पास से अपहृत को बरामद करते हुए पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रेस कांफ्रेंस में थानाध्यक्ष चंदन कुमार भी मौजूद थे। ---- छोटू कुमार ने कहा नहीं पहुंचती पुलिस तो वह नहीं रहता जिदा

अपराधियों के चंगुल से मुक्त हुए छोटू कुमार सूर्यगढ़ा थाना में डरा-सहमा सा बैठा था। वह मायूस भी था। उसने बताया कि यदि समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो अपराधी उसे जंगल ले जाकर जान से मार देता। बोलेरो के अंदर वे लोग उसे कब्जे में कर रखा था और अपराध की ही बात आपस में कर रहा था। उसने बताया कि उक्त लोगों ने सोमवार को करीब दो बजे घर से बुलाया। जबरन शादी करने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर सभी ने कब्जे में कर लिया और बोलेरो में ठूंस दिया। उसके साथ मारपीट भी की। शादी के लिए छतीश यादव ने दस दिन पहले भी धमकी दी थी। शादी नहीं करने पर जान से मार देने की बात कही थी। सोमवार को उसी नीयत से घटना का अंजाम दिया गया।

chat bot
आपका साथी