कोरोना के 62 संक्रमित हुए ठीक, 131 मिले नए मरीज

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है उस खतरे के बीच शकुन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:09 PM (IST)
कोरोना के 62 संक्रमित हुए ठीक, 131 मिले नए मरीज
कोरोना के 62 संक्रमित हुए ठीक, 131 मिले नए मरीज

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है उस खतरे के बीच शकुन वाली खबर यह है कि संक्रमित लोग ठीक भी हो रहे हैं। शुक्रवार को जिले में कोरोना के नए 131 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं होम आइसोलेट में रहे 62 संक्रमित लोग ठीक भी हुए। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कुल 159 संक्रमित लोगों की सूची जारी की है जिसमें 56 लोग गुरुवार को ही संक्रमित हुए थे। शुक्रवार को जिले के रामगढ़ चौक पीएचसी में 21 लोगों का अरटीपीसीआर, आठ लोगों का ट्रूनेट और 57 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें कोरोना के 20 नए मरीज मिले तथा 70 लोगों को टीका लगाया। इसकी जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ. कंचन ने दी। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के हेल्थ मैनेजर अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार को 68 लोगों का आर्टिफिशियल एवं 176 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया जिसमें आठ लोग संक्रमित पाए गए। ये सभी सूर्यगढ़ा बाजार और सूर्यपुरा के रहने वाले हैं। सदर अस्पताल लखीसराय में कोरोना टीकाकरण कार्य में लगी एक जीएनएम भी कोरोना की चपेट में आई है। सदर अस्पताल में ही आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रही एक नर्स भी कोरोना संक्रमित हो गई है। इससे पहले भी अस्पताल की दो नर्स संक्रमित हो चुकी है। जानकारी हो कि जिले में कुल संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 891 हो गई है। इसमें 871 संक्रमित मरीज अपने घरों में रह रहे हैं। 20 संक्रमित मरीज का इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में चल रहा है। सदर अस्पताल में गंभीर रूप से भर्ती एक संक्रमित ठीक होकर अपने घर गए। नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर तीन, पांच, आठ, नौ, 10, 13, 15, 17, 22, 31 एवं 32 में कोरोना के फिर नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ग्रामीण अंचलों में शरमा, औरे, ओफापुर, सौंधी, सिसमा, लोदिया, रेहुआ, मानो, रामपुर, जगदीशपुर, सूर्यपुरा आदि गांव में कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके अलावे मंडल कारा लखीसराय के एक कर्मी, एसबीएआइ हलसी के एक कर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं।

chat bot
आपका साथी