मुंशी ने रुपये गबन कर बताया लूट

शहर के विद्यापीठ चौक के पास एनएच 80 पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाशों द्वारा मंगलवार की देर शाम शहर के नया बाजार कबैया रोड निवासी गल्ला व्यवसायी संजीत कुमार के मुंशी वार्ड नंबर 15 लाल बाबा गली मोहल्ला निवासी विनोद कुमार साव से 5 लाख 61 हजार 425 रुपये लूटकर फरार हो जाने की घटना झूठी निकली। सूचना पर पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मुंशी विनोद कुमार साव एवं उसके बेटे वीरेंद्र गुप्ता से सख्ती से पूछताछ करने के बाद काल्पनिक घटना का पर्दाफाश कर दिया है। मुंशी विनोद ने अपने बेटे की मदद से रुपये का गबन कर लूट की घटना की झूठी कहानी तैयार की थी। पुलिस ने शहर के नया बाजार लोकनाथ मार्केट स्थित विनोद कुमार साव के पुत्र वीरेंद्र गुप्ता के कोचिग में छिपा कर एक थैला में रखा हुआ 5 लाख 61 हजार 425 रुपये नकद बरामद कर लिया। गुरुवार को एसडीपीओ रंजन कुमार ने लखीसराय थाना में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:19 PM (IST)
मुंशी ने रुपये गबन कर बताया लूट
मुंशी ने रुपये गबन कर बताया लूट

लखीसराय। शहर के विद्यापीठ चौक के पास एनएच 80 पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाशों द्वारा मंगलवार की देर शाम शहर के नया बाजार कबैया रोड निवासी गल्ला व्यवसायी संजीत कुमार के मुंशी वार्ड नंबर 15 लाल बाबा गली मोहल्ला निवासी विनोद कुमार साव से 5 लाख 61 हजार 425 रुपये लूटकर फरार हो जाने की घटना झूठी निकली। सूचना पर पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मुंशी विनोद कुमार साव एवं उसके बेटे वीरेंद्र गुप्ता से सख्ती से पूछताछ करने के बाद काल्पनिक घटना का पर्दाफाश कर दिया है। मुंशी विनोद ने अपने बेटे की मदद से रुपये का गबन कर लूट की घटना की झूठी कहानी तैयार की थी। पुलिस ने शहर के नया बाजार लोकनाथ मार्केट स्थित विनोद कुमार साव के पुत्र वीरेंद्र गुप्ता के कोचिग में छिपा कर एक थैला में रखा हुआ 5 लाख 61 हजार 425 रुपये नकद बरामद कर लिया। गुरुवार को एसडीपीओ रंजन कुमार ने लखीसराय थाना में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है। इस मामले में विनोद कुमार साव और उसके बेटे वीरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ के अनुसार घटना की सूचना पर साइबर सेल की मदद से बारीकी से जांच शुरू की गई। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार साव मुंगेर से रुपये लेकर लखीसराय आने के बाद अपने बेटे को रुपये से भरा थैला दे दिया। इसके बाद उसने रुपये लूट की झूठी कहानी तैयार की और लखीसराय थाना पहुंचकर आपबीती सुनाने लगा। पुलिस को दिए बयान और साइबर सेल द्वारा मुंशी विनोद का मोबाइल टॉवर लोकेशन खंगालने के बाद यह सामने आया कि उसने मंगलवार की रात 7 बजकर 46 मिनट पर अपने भाई को फोन करके बताया कि विद्यापीठ चौक के पास उससे अपराधियों ने रुपये भरा बैग छीनकर भाग गया है। जबकि जांच में यह सामने आया की विनोद ने जिस समय विद्यापीठ चौक पर लूट की जानकारी दी उस समय विनोद का मोबाइल लोकेशन गढ़ीविशनपुर और रामपुर के बीच का था। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया की विनोद कुमार साह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इस कारण उक्त राशि का गबन करके लूट की कहानी रची। पुलिस घटना की सूचना के बाद से ही इसे साजिश समझ रही थी और दूसरे ही दिन इसका पर्दाफाश कर दी।

chat bot
आपका साथी