मिशन हरियाली हुआ पूरा, जिले में लगाए गए चार लाख 72 हजार पौधे

लखीसराय । राज्य सरकार द्वारा राज्य में हरित आवरण बढ़ाने के लिए जल-जीवन-हरियाली योजना के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:38 PM (IST)
मिशन हरियाली हुआ पूरा, जिले में लगाए गए चार लाख 72 हजार पौधे
मिशन हरियाली हुआ पूरा, जिले में लगाए गए चार लाख 72 हजार पौधे

लखीसराय । राज्य सरकार द्वारा राज्य में हरित आवरण बढ़ाने के लिए जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत मिशन 2.51 पौधरोपण का लक्ष्य तय किया था। इसके लिए वन एवं पर्यावरण विभाग को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। इस मिशन के तहत लखीसराय जिले में 4 लाख 72 हजार 232 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया था जो रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पूरा कर लिया गया। अंतिम दिन मनरेगा सहित अन्य विभागों द्वारा 50 हजार से अधिक पौधा लगाया गया। इस मिशन को पूरा करने में वन विभाग द्वारा पौधरोपण के लिए फलदार और छायादार पौधे विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराया गया था। मुंगेर वन प्रमंडल लखीसराय के रेंजर संजीव कुमार ने बताया कि सरकार के मिशन 2.51 के तहत लखीसराय जिले का पौधारोपण का जो लक्ष्य था उसे पूरा कर लिया गया है। इसमें जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। लखीसराय जिले में पौधरोपण की कुल उपलब्धि मुंगेर वन प्रमंडल लखीसराय द्वारा - 3,07,107 पौधा

लखीसराय जिला में मनरेगा द्वारा - 78,000 पौधा

वफ्फ बोर्ड अंतर्गत कब्रिस्तान में - 2800 पौधा

कृषि विभाग, लखीसराय द्वारा - 1,225 पौधा

लखीसराय गोशाला परिसर में - 100 पौधा

जीविका लखीसराय द्वारा - 79,724 पौधा

आइसीडीएस विभाग, लखीसराय - 835 पौधा

सीआरपीएफ कैंप बन्नूबगीचा - 350 पौधा

सीआरपीएफ कैंप नरोत्तमपुर कजरा - 210 पौधा

पुलिस केंद्र, लखीसराय - 160 पौधा

राजकीय बीज प्रजनन केंद्र हलसी - 160 पौधा

नाथ पब्लिक स्कूल, लखीसराय - 100 पौधा सड़कों के किनारे 4,800 गेवियन के साथ पौधारोपण सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत उरैन से कजरा पथ किनारे - 600 गेवियन

चानन प्रखंड क्षेत्र में किऊल से बन्नूबगीचा तक जाने वाली सड़क किनारे - 3,600 गेवियन

पिपरिया प्रखंड अंतर्गत मुरवरिया से मोहनपुर तक सड़क किनारे - 600 गेवियन

chat bot
आपका साथी