डिप्रेशन में था बालकृष्ण वर्मा, मिली थी धमकी

लखीसराय । वार्ड नंबर 27 के पूर्व वार्ड पार्षद बालकृष्ण वर्मा की मौत का पर्दाफाश तो पोस्टमार्टम ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 06:56 PM (IST)
डिप्रेशन में था बालकृष्ण वर्मा, मिली थी धमकी
डिप्रेशन में था बालकृष्ण वर्मा, मिली थी धमकी

लखीसराय । वार्ड नंबर 27 के पूर्व वार्ड पार्षद बालकृष्ण वर्मा की मौत का पर्दाफाश तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ही होगा लेकिन उसकी मौत इस तरह होगी यह किसी ने नहीं सोचा था। घटना से हर कोई हतप्रभ है। प्रथम ²ष्टया मामला खुदकुशी का मानकर पुलिस जांच में जुट गई है। बालकृष्ण वर्मा की पत्नी शीला देवी वर्तमान में वार्ड पार्षद हैं। आस पास के लोगों के अनुसार बालकृष्ण वर्मा इन दिनों डिप्रेशन में था। चचेरे भाई राहुल कुमार के साथ जमीन विवाद के अलावा और कोई मामला के कारण वह इस स्थिति में था यह जांच का विषय है। सिर्फ जमीन विवाद के कारण वह खुदकुशी कर लेगा यह भी बड़ा सवाल है। चचेरे भाई राहुल कुमार पर आरोप है कि उसने ब्रोकर की मदद से करीब 15 कट्टा से जमीन बेच दी। मामला कोर्ट में चल रहा है। बालकृष्ण इस कारण परेशान रहता था। मौत से पहले उसने गुरुवार की रात करीब 11 बजे वार्ड नंबर 16 के पार्षद गौतम कुमार से मोबाइल पर बात करके बताया कि वह काफी परेशान है और मन करता है कि मर जाएं। पत्नी शीला देवी मायके गई हुई थी।

chat bot
आपका साथी