तरौना आहर से मिली देसी बंदूक, पुलिस को सौंपी

लखीसराय । नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार स्थित तरौना आहर में मंगलवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 07:33 PM (IST)
तरौना आहर से मिली देसी बंदूक, पुलिस को सौंपी
तरौना आहर से मिली देसी बंदूक, पुलिस को सौंपी

लखीसराय । नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार स्थित तरौना आहर में मंगलवार की सुबह स्थानीय बच्चों को मछली पकड़ने के दौरान एक देसी बंदूक हाथ लगी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बंदूक मिलने की सूचना पर मननपुर बाजार के चौकीदार भीम चौहान वहां पहुंचे और बच्चों से बंदूक लेकर चानन थाना जाकर थानाध्यक्ष वैभव कुमार को सौंप दिया। बंदूक मिलने की पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है। उधर मछली पकड़ रहे बच्चों ने बताया कि तरौना आहर में मछली पकड़ने के दौरान कीचड़ में हाथ डालने पर उसे बंदूक हाथ लगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि चानन पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि बंदूक किसकी है, और किस मकसद से वह आहर में छिपा कर रखी गई थी।

chat bot
आपका साथी