चुनाव प्रेक्षक व डीएम ने वज्रगृह-मतगणना केंद्र का लिया जायजा, दिए निर्देश

लखीसराय । लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:10 AM (IST)
चुनाव प्रेक्षक व डीएम ने वज्रगृह-मतगणना केंद्र का लिया जायजा, दिए निर्देश
चुनाव प्रेक्षक व डीएम ने वज्रगृह-मतगणना केंद्र का लिया जायजा, दिए निर्देश

लखीसराय । लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भुवनेश यादव ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह तथा निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र एवं वज्रगृह का निरीक्षण किया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते हुए सामान्य प्रेक्षक भुवनेश यादव ने प्रशासन द्वारा अबतक की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। मतगणना के लिए निर्धारित टेबल वार मतगणना, पोस्टल बैलेट की गणना सहित अन्य सभी आवश्यक तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव, डीपीआरओ ब्रजेश विकल, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार, सहायक अभियंता गौरव सिंहा, सामान्य प्रेक्षक के संपर्क पदाधिकारी सुशील कुमार, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी