मतदान केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के लिए होंगे विशेष इंतजाम

लखीसराय । लखीसराय जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के दौ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 05:12 AM (IST)
मतदान केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के लिए होंगे विशेष इंतजाम
मतदान केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के लिए होंगे विशेष इंतजाम

लखीसराय । लखीसराय जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर कई पहल की जा रही है। जिला अंतर्गत कंटेन्मेंट जोन के अंदर आने वाले परिवार के मतदाताओं को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी व उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से मतदान के दिन बूथ पर लाया जाएगा। कंटेन्मेंट जोन के मतदाताओं के लिए विभाग अलर्ट रहेगा। मतदान केंद्रों पर उपयोग की जाने वाली सामग्री की सेफ कस्टडी व डिस्पोजल के लिए भी विशेष सतर्कता बरती जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य विभाग फोल्डिग व्हील चेयर भी उपलब्ध कराएगा। सभी मतदान केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था होगी। निर्वाचन के दिन सभी मतदान केंद्र के अंदर और बाहर डिसइंफेक्शन और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी। ट्रेनिग सेंटर, कलेक्शन सेंटर, डिस्पैच सेंटर, कोषांग वाहन आदि के सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था रहेगी। मतदान अभिकर्ता को भी मास्क व गलव्स पहनना अनिवार्य होगा। मॉक पोल व वास्तविक मतदान के सभी पॉलिग एजेंट को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गलव्स दिया जाएगा। शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी