विद्यालय स्थित मतदान केंद्रों पर सुविधाओं को जल्दी करें पूरा

लखीसराय । हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्याप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:05 AM (IST)
विद्यालय स्थित मतदान केंद्रों पर सुविधाओं को जल्दी करें पूरा
विद्यालय स्थित मतदान केंद्रों पर सुविधाओं को जल्दी करें पूरा

लखीसराय । हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सभी संकुल समन्वयकों की विशेष बैठक प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद मोहन चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिहार विधान सभा चुनाव से पहले विद्यालय स्थित मतदान केंद्रों की स्थिति मानक के अनुरूप बनाने पर बल दिया गया। सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया है। यह सब काम करना शिक्षा विभाग एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का है। इसलिए समय रहते उक्त सारी सुविधाएं सुनिश्चित करें। मतदान केंद्र के एक कमरे में दो बल्ब, दो पंखे भी लगाए जाने की व्यवस्था कनी होगी। मतदान केंद्रों पर उक्त सभी सुविधाएं चार अक्टूबर तक पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी