थम गया चुनाव प्रचार, पिपरिया प्रखंड में कल होगा मतदान

संवाद सहयोगी लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो एवं प्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:38 PM (IST)
थम गया चुनाव प्रचार, पिपरिया प्रखंड में कल होगा मतदान
थम गया चुनाव प्रचार, पिपरिया प्रखंड में कल होगा मतदान

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो एवं प्रखंड की मोहनपुर, वलीपुर, रामचंद्रपुर, पिपरिया और सैदपुरा पंचायत में आठ दिसंबर को अंतिम और 10वें चरण में होने वाले मतदान को लेकर सोमवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने दियारा क्षेत्र में समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। पूरे दियारा क्षेत्र में पंचायत चुनाव की सरगर्मी उफान पर है। इधर जिला प्रशासन द्वारा मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को प्रखंड अंतर्गत प्लस टू विद्यालय रामचंद्रपुर में बनाए गए बज्रगृह स्थल पर कुल 75 मतदान केंद्रों पर ड्यूटी में लगाए गए 450 कर्मियों को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विवेक रंजन की निगरानी में नियुक्ति पत्र एवं बूथवार तैयार पोलिग पार्टियों के बीच चुनाव सामग्री का थैला वितरण किया गया। इसको लेकर दिनभर गहमागहमी बनी रही। मंगलवार को विद्यालय परिसर में ही पीसीसीपी पार्टी के बीच ईवीएम और मतपेटी का वितरण किया जाएगा। डीएम-एसपी पीसीसीपी पार्टी को बूथ पर भेजने से पहले ब्रीफिग करेंगे। ----

जाम में फंसे रहे कार्मिक कोषांग के कर्मी

पिपरिया प्रखंड की पांच पंचायतों के 75 बूथ पर मतदान ड्यूटी पर लगाए गए 450 कर्मियों का नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए कार्मिक कोषांग की जिला टीम के कर्मी सुशांत कुमार, जयंत कुमार, राजीव कुमार, साधु रजक, रवि कुमार आदि सभी जिला मुख्यालय से वाहन से पिपरिया प्रखंड मुख्यालय के लिए चले। मुड़वरिया पुल पहुंचने पर पाया कि वहां चुनाव लड़ रहे कई अभ्यर्थियों का जुलूस दियारा जाने वाली सड़क को जाम कर रखा था। दोपहर करीब एक बजे तक सभी कर्मी जाम में फंसे रहे। बाद में भीड़ कम होने पर किसी तरह प्लस टू विद्यालय रामचंद्रपुर पहुंचे जहां मतदान कर्मी नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद कार्मिक कोषांग के कर्मियों ने नियुक्ति पत्र बांटा। इसके बाद पोलिग पार्टी को चुनाव सामग्री दी गई।

chat bot
आपका साथी