आज सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक होगा मतदान

लखीसराय । कोसी स्नातक निर्वाचन की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। 22 अक्टूबर गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:14 PM (IST)
आज सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक होगा मतदान
आज सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक होगा मतदान

लखीसराय । कोसी स्नातक निर्वाचन की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। 22 अक्टूबर गुरुवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जिले में कुल सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। बुधवार को मुख्यालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में सभी मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव सामग्री का थैला एवं मतपेटी का वितरण उप निर्वाचन पदाधिकारी अंगद प्रसाद लोहड़ा की देखरेख में किया गया। इसके बाद गश्ती दल दंडाधिकारी द्वारा कोषागार कार्यालय से बैलेट पेपर प्राप्त किया गया। अपराह्न बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी पीठासीन पदाधिकारी और गश्ती दल दंडाधिकारी को ब्रीफिग करते शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि कोसी स्नातक चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सभी अंचलाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी अंगद प्रसाद लोहड़ा ने बताया कि कोशी स्नातक चुनाव के लिए लखीसराय जिले में सभी प्रखंड मुख्यालय में एक-एक मतदान केंद्र एवं नगर परिषद लखीसराय में एक बूथ बनाया गया है। मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 3,477 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे जिसमें 2,563 पुरुष व 914 महिला मतदाता हैं। सात मतदान दल बनाए गए हैं। मतदान दल को मतदान सामग्री के साथ कोविड-19 से सुरक्षा के लिए भी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। सभी मतदान केंद्रों पर एक-एक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए जिलों को तीन जोन में बांटा गया है। चुनाव में वरीय उपसमाहर्ता प्रेमलता, राकेश रंजन, हिना को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मतदान के लिए नौ वैकल्पिक दस्तावेज हैं। वैध मतदान के लिए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त नौ वैकल्पिक दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सेवा व आधिकारिक पहचान पत्र समेत नौ दस्तावेज शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी