डीपीओ की कारगुजारी सुन डीएम भी हुए हैरान, मांगा स्पष्टीकरण

एक दिन के लिए डीईओ का प्रभार मिलने पर डीपीओ लेखा योजना ने नियम तोड़कर नवोदय परीक्षा पास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:39 PM (IST)
डीपीओ की कारगुजारी सुन डीएम भी हुए हैरान, मांगा स्पष्टीकरण
डीपीओ की कारगुजारी सुन डीएम भी हुए हैरान, मांगा स्पष्टीकरण

एक दिन के लिए डीईओ का प्रभार मिलने पर डीपीओ लेखा योजना ने नियम तोड़कर नवोदय परीक्षा पास बच्चों को विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र किया निर्गत

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शिक्षा विभाग के डीपीओ लेखा योजना शिवचंद्र बैठा का एक और कारनामा उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार अवकाश पर थे। इस दौरान उन्होंने डीपीओ शिवचंद्र बैठा को डीईओ का प्रभार दिया था। एक दिन के लिए डीईओ का मिले प्रभार अवधि में डीपीओ शिवचंद्र बैठा ने नियम को ताक पर रखकर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 21 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र हस्ताक्षरित कर उसे निर्गत कर दिया। डीपीओ ने कई छात्र-छात्राओं के विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र को बिना बीईओ से सत्यापित कराए और पंजी में बिना संधारित किए उसपर हस्ताक्षर कर उसे निर्गत कर दिया। इस मामले में बड़हिया के बीईओ विनोद कुमार साह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष शिकायत की कि बिना हमारे हस्ताक्षर के मनमाने तरीके से डीपीओ ने बिना पंजी संधारित किए स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किया है। बीईओ की शिकायत पर डीईओ अश्विनी कुमार ने 25 नवंबर को नवोदय विद्यालय बड़हिया जाकर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो पाया कि डीपीओ ने जिन बच्चों का विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत किया है उस पर बीईओ का हस्ताक्षर नहीं है। उसके बाद डीईओ ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने डीपीओ शिवचंद्र बैठा को एक आदेश जारी कर 48 घंटे के अंदर पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

chat bot
आपका साथी