पीरी बाजार में अखंड रामधुन यज्ञ आयोजित

लखीसराय । पीरी बाजार क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पीछे गरभू बाबा स्थान में माघी पूर्णिमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:31 PM (IST)
पीरी बाजार में अखंड रामधुन यज्ञ आयोजित
पीरी बाजार में अखंड रामधुन यज्ञ आयोजित

लखीसराय । पीरी बाजार क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पीछे गरभू बाबा स्थान में माघी पूर्णिमा के अवसर दो दिवसीय श्री श्री 108 अखंड रामधुन सह संकीर्तन का आयोजन किया। इस अवसर पर राम नाम धुन के साथ अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है। इसको लेकर श्रद्धालु महिला पुरुष यज्ञ स्थल पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। यज्ञ का समापन कल दोपहर बाद होगा। इस आयोजन में स्थानीय अजय कुमार, अरविद कुमार, नरेश पंडित, उपेंद्र पंडित, केशो पाल आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

----

सीआइटी के निधन पर शोक

संसू., लखीसराय : किऊल में पदस्थापित सीआइटी (मुख्य टिकट निरीक्षक) नंदकिशोर रजक का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे दिल्ली में इलाजरत थे। उनके निधन के बाद किऊल में मुख्य टिकट निरीक्षक एके हेंब्रम, सियाराम पासवान, आनंद कुमार, सन्नी प्रकाश, टिकु, अनिल हांसदा आदि ने शोक सभा आयोजित करके श्रद्धांजलि दी। नंदकिशोर रजक की नौकरी अभी छह-सात साल और थी। वे जमुई जिले के सेवा गांव के रहने वाले थे।

----

बाइक की ठोकर से ऑटो सवार जख्मी संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया चौक पर शनिवार को बाइक की ठोकर से एक ऑटो सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी निवासी तोता साव के 52 वर्षीय पुत्र बालेश्वर साव के रूप में हुई। स्वजन ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बालेश्वर साव अपने स्वजन के साथ ऑटो से गंगा स्नान करने सिमरिया गए थे।

chat bot
आपका साथी