स्थापना लिपिक फरार, डीपीओ ने डीईओ को लिखा पत्र

लखीसराय । शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के प्रधान सहायक पंकज कुमार मिश्रा द्वारा पदाधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:55 PM (IST)
स्थापना लिपिक फरार, डीपीओ ने डीईओ को लिखा पत्र
स्थापना लिपिक फरार, डीपीओ ने डीईओ को लिखा पत्र

लखीसराय । शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के प्रधान सहायक पंकज कुमार मिश्रा द्वारा पदाधिकारियों को बिना कोई सूचना दिए हुए कार्यालय से फरार रहने के कारण कार्यालय का कार्य बाधित हो रहा है। डीपीओ स्थापना शिवचंद्र बैठा ने शुक्रवार को डीईओ संजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर इस मामले में इन्वेंटरी बनाकर फरार लिपिक पंकज कुमार मिश्रा के प्रभार का हस्तगत कराने की गुहार लगाई है। जानकारी हो कि जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत कैंदी पंचायत में 12 फर्जी शिक्षकों को स्थापना शाखा के लिपिक पंकज कुमार मिश्रा द्वारा घालमेल कर वेतन भुगतान कर दिया गया था। इस मामले में डीपीओ स्थापना द्वारा लिपिक पंकज कुमार मिश्रा के विरुद्ध एससी एसटी थाना में केस दर्ज करने के बाद पंकज मिश्रा बिना सूचना दिए कार्यालय से लगातार अनुपस्थित हैं। इस कारण वेतन भुगतान, न्यायालय का कार्य सहित अन्य आवश्यक सभी फाइल को पंकज मिश्रा ने कार्यालय स्थित गोदरेज अलमीरा में बंद कर रखा है। ऐसे में विभागीय कार्य के निष्पादन में परेशानी हो रही है। डीपीओ ने डीईओ को पत्र लिखकर एंट्री बनवा कर इन्वेंटरी बनवा कर अविलंब आदान-प्रदान करवाने का अनुरोध किया है ताकि शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं न्यायालय अधिकारियों का समय निष्पादन किया जा सके।

chat bot
आपका साथी