सदर अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने पर मरीजों ने किया हंगामा
लखीसराय। बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले की बद-से-बदतर होती जा रही स्वास्थ्य व्य
लखीसराय। बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले की बद-से-बदतर होती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरी चिता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा इसमें अविलंब सुधार करने का सख्त निर्देश दिया। इसके बावजूद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बात तो दूर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था में भी सुधार नजर नहीं आया। दिन के 11:30 बजे सदर अस्पताल के ओपीडी की बात तो दूर इमरजेंसी में भी एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। दर्जनों मरीज इलाज कराने के लिए करीब एक घंटा तक इधर-उधर भटकते रहे। परंतु कहीं भी डॉक्टर के नहीं मिलने पर मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद नर्स द्वारा आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। सूचना पर डॉ. बिपिन कुमार एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार ओपीडी में पहुंचकर मरीजों का इलाज करना शुरू किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के ओपीडी में अधिकांश समय डॉ. बिपिन कुमार एवं डॉ. राकेश कुमार ही ड्यूटी करते हैं। अन्य डॉक्टर ड्यूटी से फरार रहते हैं। गुरुवार को डॉ. बिपिन कुमार एवं डॉ. राकेश कुमार ओपीडी के निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज करना शुरू तो कर दिए। परंतु दिन के 10:30 बजे के करीब वे दोनों किसी कार्य से सिविल सर्जन कार्यालय चले गए। इसी दौरान मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आश्चर्य की बात है कि गुरुवार को इमरजेंसी एवं महिला ओपीडी में डॉक्टर नहीं आए। इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह की मानें तो चिकित्सकों की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर सिविल सर्जन के नेतृत्व में चिकित्सकों के साथ बैठक कर सभी लोगों से विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लिया जाएगा।