बांड पत्र का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी

लखीसराय। टाल क्षेत्र में खेतों में फसल को पशुओं से चरा देने के कारण बराबर अशांति का माह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:21 PM (IST)
बांड पत्र का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी
बांड पत्र का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी

लखीसराय। टाल क्षेत्र में खेतों में फसल को पशुओं से चरा देने के कारण बराबर अशांति का माहौल बनने को लेकर मंगलवार को माणिकपुर ओपी परिसर में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने टाल फसल सुरक्षा समिति और मवेशी पालक किसानों की संयुक्त बैठक की। बैठक में दोनों पक्षों के लोगों के विचारों को सुना गया। इसके बाद एसपी ने माणिकपुर ओपी अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि टाल फसल सुरक्षा समिति और पशुपालकों के बीच 27 जुलाई 2020 को बने बांड पत्र का अनुपालन दोनों पक्षों से कराएं। इसका अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि जुलाई 2020 में फसल सुरक्षा समिति व पशु पालक किसानों के बीच फसल को क्षति पहुंचाने व खेत होकर मवेशी ले जाने के विरोध में दो पक्षों के बीच जातीय तनाव उत्पन्न हो गया था। उस समय भी जिला पुलिस पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जातीय तनाव को शांत किया गया था। उसके बाद दोनों पक्षों से बांड बनाया गया था। उसके बाद अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन जाती है। इधर चार दिन पूर्व भी हुई घटना में दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराया है। एसपी ने उस केस को खुद देखने की बात कही। कहा कि जो भी उसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसडीपीओ लखीसराय रंजन कुमार, माणिकपुर ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, फसल सुरक्षा समिति के संरक्षक मनोज मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार, समिति के कार्यकारिणी सदस्य के प्रतिनिधि मंडल में शामिल अध्यक्ष कमलेश्वरी महतो, महासचिव कृष्णचंद्र महतो, सचिव संदेश पटेल के अलावा अनिल सहनी, देवनारायण मेहता, विष्णुदेव महतो, अवध किशोर, रामनंदन महतो, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार डब्लू, रोहित कुमार, मनीष कुमार, सुबोध कुमार, भुवनेश्वर महतो, कुमोद कुमार, विनोद कुमार, प्रेमचंद मिश्रा, टोरलपुर के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी