कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने वाले को मिला लकी इनाम

संसू. रामगढ़ चौक (लखीसराय) रामगढ़ चौक पीएचसी ने कोरोना का दूसरा डोज लेने वालों के लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:56 PM (IST)
कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने वाले को मिला लकी इनाम
कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने वाले को मिला लकी इनाम

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : रामगढ़ चौक पीएचसी ने कोरोना का दूसरा डोज लेने वालों के लिए लकी इनाम की व्यवस्था की है। इसके तहत गुरुवार को कई लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, सीडीपीओ अमृता रंजन, रामगढ़ चौक पीएचसी प्रभारी डाक्टर कंचन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार, केयर इंडिया के सौरभ कुमार, अनुराग गुंजन, जावेद उर रहमान, रजनीश कुमार, बीसीएम माला कुमारी की उपस्थिति में 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक शिविर में आकर 84 दिन के बाद सात दिन के अंदर समय पर कोरोना टीका का सेकेंड डोज लेने वाले को सांत्वना पुरस्कार मिला। गुणसागर की नीरो देवी, महिसोना के संतोष कुमार पांडेय, लखीसराय शहर के अरविद कुमार साहू, गुणसागर के अमेरिका बिद, माया देवी, कमला देवी, मिथुन कुमार, विपिन कुमार, बरसा कुमारी, अंजु देवी, आजाद नगर के अर्जुन पंडित को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रेशर कुकर और माया देवी को बंपर इनाम के रूप में गैस चूल्हा दिया गया। केयर इंडिया के एफपीसी अनुराग गुंजन ने कहा कि 35 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वैसे लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा जो टीकाकरण के दूसरे डोज की तिथि से सात दिनों के अंदर टीकाकरण करवा लिया हो। प्रभारी डाक्टर कंचन कुमार ने कहा बिहार सरकार और केयर इंडिया का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इससे लोगों में उत्साह और टीके के प्रति चेतना जगी है। प्रखंड वासियों से अपील है कि इस पुरस्कार अभियान से जुड़कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं। जिनकी समय सीमा पूरी हो चुकी है टीका अवश्य लगाएं।

chat bot
आपका साथी