दिवंगत चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी लखीसराय शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर नौ स्थित प्रज्ञा विद्या विद्या पब्लिक स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:22 PM (IST)
दिवंगत चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि
दिवंगत चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर नौ स्थित प्रज्ञा विद्या विद्या पब्लिक स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने गुरुवार को देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षकों और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखा और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जानकारी हो कि बुधवार को 14 लोगों को लेकर जा रहा वायुसेना का हेलिकाप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दिल दहला देने वाली इस दुर्घटना में देश ने एक महान योद्धा के साथ कई वीर सपूतों को खो दिया। इस घटना से हर भारतीय मर्माहत हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक रंजन कुमार ने दिवंगत जेनरल बिपिन रावत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारत के पहले रक्षा प्रमुख थे। उन्होंने एक जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख के पद का भार ग्रहण किया था। इससे पूर्व वे भारतीय थल सेना के प्रमुख थे। आठ दिसंबर 2021 देश के लिए एक मनहूस दिन साबित हुआ। इस घटना में एक मात्र व्यक्ति जीवित हैं जिनके जीवन रक्षा हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार, सूरज प्रकाश, श्वेता सिंह, सीमा कुमारी, नेहा गोस्वामी, सरिता कुमारी, राकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, प्रीति कुमारी, अनिता कुमारी, चांदनी कुमारी, रामजी सिंह, शिव शंकर कुमार, मयंक कुमार, गौतम कुमार, विनय कुमार, सुजीत कुमार, बमबम कुमार, नरेंद्र प्रसाद सिंह, रामप्रवेश सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी