पिपरिया प्रखंड की मतगणना आज, दोपहर बाद आएगा फैसला

संवाद सहयोगी लखीसराय पिपरिया प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो एवं पांच पंचायतों म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:17 PM (IST)
पिपरिया प्रखंड की मतगणना आज, दोपहर बाद आएगा फैसला
पिपरिया प्रखंड की मतगणना आज, दोपहर बाद आएगा फैसला

संवाद सहयोगी, लखीसराय : पिपरिया प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो एवं पांच पंचायतों में मतदान के बाद दसवें चरण की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्थानीय पालिटेक्निक कालेज लखीसराय भवन में बनाए गए मतगणना केंद्र पर शुक्रवार की सुबह आठ बजे से प्रखंड की पांच पंचायतों के मतों की गिनती होगी। आठ दिसंबर को इन पांच पंचायतों में चुनाव हुआ था। मतगणना के लिए कुल 17 टेबल लगाए गए हैं। पांच कमरों में ईवीएम से और दो कमरों में मतपत्र की गिनती कराई जाएगी। कुल 375 कर्मियों को मतगणना कार्य में लगाया गया है। गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिग कर मतगणना के दौरान ओसीआर रिपोर्ट के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिग में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार और आइटी मैनेजर राजीव कुमार मौजूद थे। इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रेंडमाइजेशन से मतगणना कर्मियों का नियुक्ति पत्र जारी किया। इसके बाद कार्मिक कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी साधु रजक, सुशांत कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार, राजकुमार, आनंद प्रकाश, अजय कुमार मतगणना कर्मियों का नियुक्ति पत्र का तामिला कराने की तैयारी की। सभी कर्मियों को मतगणना केंद्र पर ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। मतगणना केंद्र पर पदवार बनाए गए प्रत्येक कमरे में 17-17 टेबल लगाया गया है। प्रत्येक टेबल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसकी निगरानी में ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में अंकित अभ्यर्थीवार प्राप्त रिकार्ड मतों की गिनती होगी। सरपंच और पंच के मतपत्र की गिनती के लिए दो कमरे में व्यवस्था अलग से की गई है। मतगणना कार्य सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सबसे पहले मतों की गिनती पिपरिया पंचायत से शुरू होगी। मतगणना परिणाम जानने के लिए अभ्यर्थी से लेकर पंचायत के मतदाताओं में भी बेचैनी बनी हुई है। ----

443 अभ्यर्थियों के भाग्य का आज होगा फैसला

पिपरिया प्रखंड की कुल पांच पंचायतों में पंच के 38 और ग्राम पंचायत सदस्य के पांच पद पर एकल अभ्यर्थी के रहने के कारण ये सभी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। शेष 124 पदों के लिए कुल 443 अभ्यर्थी का भाग्य ईवीएम और मतपेटी में बंद है। इसका फैसला शुक्रवार को होगा। प्रखंड की कुल पांच पंचायतों में मुखिया के पांच पद के लिए 39 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो से 10 अभ्यर्थी का भी भाग्य ईवीएम में बंद है। सरपंच पद के लिए 27, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 243, पंच के लिए 80 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 44 अभ्यर्थियों का भाग्य का फैसला होगा।

chat bot
आपका साथी