शहरी गरीबों का पूरा हुआ पक्का आवास का सपना

संवाद सहयोगी लखीसराय शहरी गरीबों को पक्का आवास देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:36 PM (IST)
शहरी गरीबों का पूरा हुआ पक्का आवास का सपना
शहरी गरीबों का पूरा हुआ पक्का आवास का सपना

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहरी गरीबों को पक्का आवास देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ नगर परिषद लखीसराय और नगर पंचायत बड़हिया क्षेत्र के गरीबों को मिलने लगा है। उनका पक्का आवास का सपना पूरा होने लगा है। योजना के तहत आवास निर्माण के लिए दो लाख रुपये चार किश्त में लाभार्थी को दी जाती है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित कई योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास राजधानी पटना से वीडियो कांफ्रेंसिग से करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूरे राज्य के नगर निकाय क्षेत्रों में किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर शहर के नया बाजार केआरके मैदान स्थित नगर भवन में कार्यक्रम होगा। शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी की निगरानी में नगर भवन की साफ सफाई कराकर मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। नप ईओ ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पटना में पीएम आवास योजना शहरी का उद्घाटन करेंगे। नगर परिषद लखीसराय और नगर पंचायत बड़हिया के 236-236 लाभुकों के पूर्ण आवासों की चाबी जिलाधिकारी के हाथों वितरण कराई जाएगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। नगर भवन में आवास योजना के लाभुकों को बैठने की व्यवस्था की गई है। -----

नगर परिषद क्षेत्र की पीएम आवास योजना पर एक नजर वर्ष 2016-17 : स्वीकृत आवास 145, पूर्ण आवास 43

वर्ष 2018-19 : स्वीकृत आवास 657, पूर्ण आवास 88

वर्ष 2019-20 : स्वीकृत आवास 422, पूर्ण आवास 01

वर्ष 2020-21 : स्वीकृत आवास 563, पूर्ण आवास 00 ----

लाभुकों को किस्तवार भुगतान की स्थिति प्रथम किस्त की राशि 50 हजार - लाभुक 716 द्वितीय किस्त की राशि एक लाख - लाभुक 621 तृतीय किस्त की राशि 20 हजार - लाभुक 309 चौथी किस्त की राशि 30 हजार - लाभुक 132

chat bot
आपका साथी