सफाई कर्मियों को गुमराह करके कराई जाती है हड़ताल, खुली पोल

संवाद सहयोगी लखीसराय नगर परिषद लखीसराय में सिर्फ कुर्सी के लिए राजनीति नहीं होती है बल्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:29 PM (IST)
सफाई कर्मियों को गुमराह करके कराई जाती है हड़ताल, खुली पोल
सफाई कर्मियों को गुमराह करके कराई जाती है हड़ताल, खुली पोल

संवाद सहयोगी, लखीसराय : नगर परिषद लखीसराय में सिर्फ कुर्सी के लिए राजनीति नहीं होती है बल्कि सफाई कार्य से जुड़े एनजीओ भी कतिपय पार्षदों की राजनीति का शिकार बनकर अपने मजदूरों को गुमराह करके हड़ताल कराते हैं। शहर में तीन दिनों से डोर टू डोर कचरा का उठाव कार्य बंद है। इस कार्य में लगे पीयूष सत्यम सेवा संस्थान से जुड़े सफाई कर्मी लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को एनजीओ से जुड़े दर्जनों हड़ताली मजदूर और सुपरवाइजर नगर भवन में कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी से मिलने पहुंचे। जानकारी हो कि एनजीओ ने नगर परिषद कार्यालय को बिना कोई लिखित जानकारी दिए अपने सफाई कर्मियों को काम बंद कर देने को कहा। सफाई मजदूरों और सुपरवाइजर ने नप ईओ से कहा कि हमलोगों को तीन महीने से मानदेय का भुगतान एनजीओ के संचालक पिटू कुमार ने नहीं किया है। कारण में बताया कि नगर परिषद के ईओ ने अभी राशि का भुगतान नही किया है। नप ईओ ने जब सफाई कर्मियों को बताया कि पीयूष सत्यम सेवा संस्थान का भुगतान अक्टूबर माह तक कई दिन पहले ही कर दिया गया है और अब कोई बकाया नहीं है। नवंबर का भी भुगतान 24 घंटे के अंदर करने की बात नप ईओ ने मजदूरों को बताई। सफाई मजदूरों ने बताया कि संचालक हमलोगों को सही जानकारी नहीं देकर रुपये मांगने पर काम बंद कर देने को कहता है। सफाई मजदूरों ने नप ईओ को बताया कि संचालक पिटू कुमार ने ही हमलोगों को हड़ताल पर जाने के लिए कहा। इसपर कार्यपालक पदाधिकारी ने मजदूरों से लिखित देने को कहा है कि एनजीओ संचालक ने भुगतान नहीं किया है और हड़ताल पर जाने को कहा है।

chat bot
आपका साथी