निवर्तमान प्रखंड प्रमुख को मिली दूसरी जीत, कई निवर्तमान चुनाव हारे

संवाद सहयोगी लखीसराय बड़हिया प्रखंड के कुल नौ पंचायतों में पंचायत समिति के 13 पदों पर निव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:20 PM (IST)
निवर्तमान प्रखंड प्रमुख को मिली दूसरी जीत, कई निवर्तमान चुनाव हारे
निवर्तमान प्रखंड प्रमुख को मिली दूसरी जीत, कई निवर्तमान चुनाव हारे

संवाद सहयोगी, लखीसराय : बड़हिया प्रखंड के कुल नौ पंचायतों में पंचायत समिति के 13 पदों पर निर्वाचित अभ्यर्थियों के नामों की घोषणा बुधवार की देर शाम कर दी गई। निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया। पंसस की कुल 13 सीटों में से छह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित थी। 13 में से 10 सीट पर महिलाओं ने कब्जा जमाया है। बड़हिया प्रखंड की निवर्तमान प्रमुख मधु देवी दूसरी बार पाली पंचायत के पंसस क्षेत्र संख्या-दो निर्वाचित हुए। आधा दर्जन निवर्तमान पंचायत समिति सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा। पंचायतवार निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य और प्राप्त मत

पाली पंचायत, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या एक पिकी रानी, विजेता, प्राप्त मत 982 निवर्तमान पंसस बबिता देवी, प्राप्त मत 568

पाली पंचायत, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या दो मधु देवी, विजेता, प्राप्त मत 1,161 राखी कुमारी, प्राप्त मत 983

एजनीघाट पंचायत, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-तीन नंदनी देवी, विजेता, प्राप्त मत 1,085 सुबेलाल पासवान, प्राप्त मत 888 निवर्तमान पंसस वकील पासवान, प्राप्त मत 720

गिरधरपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या चार संटू कुमार, विजेता, प्राप्त मत 974 राजीव रंजन, प्राप्त मत 904 निवर्तमान पंसस राजीव कुमार, प्राप्त मत 719 डुमरी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या पांच रिकू देवी, विजेता, प्राप्त मत 978 निवर्तमान पंसस निशा देवी, प्राप्त मत 854 डुमरी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या छह दिलीप कुमार, विजेता प्राप्त मत 758

मनीष कुमार, प्राप्त मत 519

निवर्तमान पंसस अमित कुमार, प्राप्त मत 513 गंगासराय पंचायत समिति क्षेत्र संख्या सात साधना देवी, विजेता प्राप्त मत 1,756 निवर्तमान पंसस सुनीता देवी, प्राप्त मत 889

जैतपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या आठ निवर्तमान पंसस कैलाश यादव, विजेता 311 करजु सिंह, प्राप्त मत 308

जैतपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या नौ बुलबुल देवी, विजेता, प्राप्त मत 1,031 जयजय राम कुमार, प्राप्त मत 954

लक्ष्मीपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 10 इंदु देवी, विजेता, प्राप्त मत 1,454 संजू देवी, प्राप्त मत 302

लक्ष्मीपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 11 रागनी कुमारी, विजेता, प्राप्त मत 940 कृष्णनंदन सिंह, प्राप्त मत 846

खुटहा पश्चिमी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 12 मुन्नी देवी, विजेता, प्राप्त मत 1,545 निवर्तमान पंसस जुली देवी, प्राप्त मत 1,239

खुटहा पूर्वी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 13 नीतू कुमारी, विजेता, प्राप्त मत 1,526 निवर्तमान पंसस रूणा देवी, प्राप्त मत 636

chat bot
आपका साथी