सावधानी ही एड्स से बचाव का सबसे अच्छा उपाय : सीएस

संवाद सहयोगी लखीसराय जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई तथा एएनएम ट्रेनिग स्कूल के संयुक्त तत्वा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:51 PM (IST)
सावधानी ही एड्स से बचाव का सबसे अच्छा उपाय : सीएस
सावधानी ही एड्स से बचाव का सबसे अच्छा उपाय : सीएस

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई तथा एएनएम ट्रेनिग स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही कार्यशाला आयोजित कर लोगों को एचआइवी होने के कारण एवं इससे बचाव की जानकारी दी गई। सदर अस्पताल परिसर में एड्स जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी, जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई के डीपीएम अरविद कुमार राय, एएनएम स्कूल के प्राचार्य जोएल पैड्रिक आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एड्स जागरूकता रैली सदर अस्पताल से निकल कर स्थानीय नया बाजार तक जाकर लोगों को जागरूक किया। एड्स जागरूकता रैली का इस वर्ष का थीम असमानताओं को समाप्त करना, एड्स को समाप्त करना, महामारी को समाप्त करना है। इसके बाद सदर अस्पताल में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी ने कहा कि जिले में एड्स विकराल रूप धारण करता जा रहा है। अज्ञानतावश लोग असुरक्षित यौन संबंध बनाकर अपने साथ-साथ अपनी पत्नी एवं गर्भस्थ शिशु को भी एचआइवी संक्रमित बना रहे हैं। उन्होंने एड्स से बचाव को लेकर सुरक्षित यौन संबंध बनाने की लोगों से अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में 691 लोग एचआइवी संक्रमित हैं जिसमें 384 पुरूष, 268 सामान्य महिला एवं 39 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। एचआइवी संक्रमित परिवार के 177 बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत चलाई जा रही परवरिश योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जबकि बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना से 178 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यशाला में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. बिपिन कुमार, डा. राकेश कुमार, डा. विभूषण कुमार, डा. विकास कुमार झा, डब्लूएचओ के एसएमओ डा. वासव राज सनगना कटारकी, केयर इंडिया के जिला टीम लीड नवेद उर रहमान, सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती, परामर्शी अखिलेश कुमार सिंह, नेत्र सहायक हेमंत कुमार, जीतेंद्र कुमार, नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी अभिषेक आनंद पतंजलि योग संस्थान के योग गुरु ज्वाला कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी