मतगणना के दौरान ओसीआर सिस्टम ने किया परेशान

संवाद सहयोगी लखीसराय स्थानीय पालीटेक्निक कॉलेज लखीसराय स्थित मतगणना केंद्र पर बुधवार को ए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:49 PM (IST)
मतगणना के दौरान ओसीआर सिस्टम ने किया परेशान
मतगणना के दौरान ओसीआर सिस्टम ने किया परेशान

संवाद सहयोगी, लखीसराय : स्थानीय पालीटेक्निक कॉलेज लखीसराय स्थित मतगणना केंद्र पर बुधवार को एक घंटा विलंब से मतगणना कार्य शुरू हुआ। मतगणना के दौरान मतों की गिनती का डाटा (ओसीआर सिस्टम) आयोग को भेजने में तकनीकी कठिनाई का सामना करना पड़ा। जिसके कारण मतगणना कार्य में काफी विलंब हुआ। मतगणना परिणाम जानने के लिए लोग परेशान रहे। मतगणना के दौरान एनआइसी द्वारा की गई तकनीकी व्यवस्था हांफती नजर आई। डीआइओ पिटू कुमार, आइटी मैनेजर राजीव कुमार की पूरी टीम मतगणना आंकड़ों का डाटा ओसीआर से भेजने में हांफते नजर आए। बड़हिया प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक सहित नौ पंचायतों की मतगणना देर शाम तक जारी रहा। मतगणना केंद्र पर पुलिस की कड़ी जांच पड़ताल के बाद अभ्यर्थियों और मतगणना एजेंट को केंद्र में प्रवेश कराया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीपीआरओ सुनील कुमार, एडीएम संजीव कुमार ने मतगणना कार्य का जायजा लिया। एसडीओ संजय कुमार की निगरानी में जिला परिषद की मतगणना हुई। एसडीपीओ रंजन कुमार और डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर कैंप करती रही। पंचायतवार मतों की गिनती कराया गया। बड़हिया के निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कर प्रमाण पत्र दिया गया। मतगणना केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों के समर्थकों की काफी भीड़ दिन भर लगी रही। अपराह्न तीन बजे तक मतगणना की रफ्तार काफी धीमी रही। शाम होते ही मतों की गिनती में तेजी आई। निर्वाचित प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र लेने के लिए काफी इंत•ार करना पड़ा। ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के निर्वाचित प्रतिनिधियों को मतगणना केंद्र में प्रमाणपत्र नहीं दिया गया। बीडीओ ने उनको प्रखंड कार्यालय आकर प्रमाणपत्र लेने को कहा है।

chat bot
आपका साथी