कजरा में अतिक्रमण के कारण लगता है जाम

संसू. पीरी बाजार (लखीसराय) अतिक्रमण की समस्या शहर से लेकर गांव-कसबा तक व्याप्त है। अतिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:47 PM (IST)
कजरा में अतिक्रमण के कारण लगता है जाम
कजरा में अतिक्रमण के कारण लगता है जाम

संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : अतिक्रमण की समस्या शहर से लेकर गांव-कसबा तक व्याप्त है। अतिक्रमण की समस्या अब नासूर बन चूकी है। यह समस्या जाम की जड़ है। ऐसे में सड़कों पर जाम की समस्या आम हो चुकी है। इससे हर दिन लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। कजरा स्टेशन रोड अतिक्रमण के जद में है। यह सड़क जहां पीरी बाजार एवं कजरा क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय सूर्यगढ़ा से जोड़ती है। वहीं कजरा क्षेत्र को पीरी बाजार अभयपुर के रास्ते जमालपुर एवं मुंगेर से जोड़ती है। एनएच 80 पर वाहनों के बढ़ते दबाव के बीच यह सड़क बाइपास का काम करती है। ऐसे में यह सड़क महत्वपूर्ण है। वाहनों का दबाव भी रहता है। इससे यहां प्राय: जाम लगा रहता है। जाम लगने से राहगीरों सहित वाहन चालकों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। फुटपाथी दुकानदारों के साथ व स्थाई दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान एवं स्टाल लगाने से जाम की स्थिति बनी रहती है। सब्जी दुकानदार, मांस व मछली दुकानदार जहां प्रतिदिन सड़क के किनारे दुकान लगाते हैं। वही स्थाई दुकानदार भी दुकान से बाहर तक समान लगाते हैं। इसके अलावा ग्राहक की भीड़ सड़क पर ही लगती है। दूसरी तरफ फुटपाथी दुकानदार के द्वारा लगाए गए दुकान एवं खरीदारी करने वाले लोगों के भीड़ कारण सड़क सकरी हो जाती है। ऐसे में राहगीरों के साथ वाहनों को भी निकलने में समस्या होती है। फलस्वरूप जाम लग जाता है। कई बार तो यह दुर्घटना का कारण भी बन जाता है। बावजूद समस्या से लोगों को निजात नहीं मिली है। हालांकि समय-समय पर रेल प्रशासन द्वारा समस्या से निजात दिलाने के लिए कजरा स्टेशन मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाता है लेकिन कुछ समय बाद ही स्थिति यथावत हो जाती है। स्थाई निदान के लिए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करनी होगी। अन्यथा लोगों के लिए यह समस्या बनी रहेगी।

chat bot
आपका साथी