बड़हिया में छिटपुट घटनाओं के बीच 65.28 फीसद हुआ मतदान

संसू.बड़हिया (लखीसराय) बड़हिया प्रखंड की नौ पंचायतों में पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:46 PM (IST)
बड़हिया में छिटपुट घटनाओं के बीच 65.28 फीसद हुआ मतदान
बड़हिया में छिटपुट घटनाओं के बीच 65.28 फीसद हुआ मतदान

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया प्रखंड की नौ पंचायतों में पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान कराया गया। मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर शाम पांच बजे खत्म हुआ। गिरधरपुर पंचायत में निर्धारित समय से काफी देर तक मतदान हुआ। प्रखंड में 65.28 फीसद मतदान हुआ। कई बूथों पर शाम सात बजे के बाद तक मतदाताओं की भीड़ लगी रही और मतदान होता रहा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। प्रखंड में मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सभी प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद हो गया। अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक दिसंबर को होगा। मतदान शुरू होते ही पाली पंचायत के नव निर्मित पुस्तकालय भवन पाली की मतदान केंद्र संख्या तीन पर पंसस का बीयू, गिरधरपुर पंचायत के उमवि गिरधरपुर मतदान केंद्र संख्या 30 पर सीयू, खुटहा पूर्वी पंचायत के मवि मालपुर केंद्र संख्या 120 पर जिप बीयू एवं खुटहा पश्चिमी पंचायत के उमवि अनुसूचित जाति खुटहाडीह केंद्र संख्या 101 पर बीयू एवं सीयू खराब हो जाने पर बदला गया। इस बीच कुछ देर तक मतदान बाधित रहा। मवि गंगासराय स्थित मतदान केंद्र संख्या 61 पर पीठासीन पदाधिकारी एवं सुरक्षा में तैनात एक एसआइ के बीच कहासुनी हो गई। बीच बचाव कर सुलझाया गया। डुमरी पंचायत के कन्या प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 44 पर मतदाता एवं पोलिग एजेंट के बीच विवाद हो गया। डुमरी पंचायत के ही डुमरी पैक्स कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 48 पर दो प्रत्याशी के समर्थक के बीच झड़प हो गई। प्रशासन ने हस्तक्षेप कर सुलझाया। बढ़ती ठंड के कारण सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की काफी कम भीड़ देखी गई लेकिन जैसे-जैसे सूर्य की धूप तेज होती गई वैसे-वैसे मतदाता घर से निकलकर मतदान केंद्र की ओर रुख करते गए। देखते ही देखते कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। डुमरी पंचायत के नाट्य कला परिषद केंद्र संख्या 47 एवं पैक्स कार्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 48 सहित कई केंद्रों पर पांच बजे के बाद तक भी महिला एवं पुरुष मतदाताओं की भीड़ लगी रही। मतदान के दौरान एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीओ प्रिया कुमारी, एसएसबी के पदाधिकारी सहित दर्जनों जवान एवं टाइगर मोबाइल गश्त लगाते रहे।

chat bot
आपका साथी