इमरजेंसी में डाक्टर के नहीं रहने पर सड़क दुर्घटना में जख्मी के स्वजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

संवाद सहयोगी लखीसराय इमरजेंसी में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण सड़क दुर्घटना में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:07 PM (IST)
इमरजेंसी में डाक्टर के नहीं रहने पर सड़क दुर्घटना में जख्मी के स्वजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा
इमरजेंसी में डाक्टर के नहीं रहने पर सड़क दुर्घटना में जख्मी के स्वजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

संवाद सहयोगी, लखीसराय : इमरजेंसी में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण सड़क दुर्घटना में जख्मी युवकों का समुचित इलाज नहीं होने से आक्रोशित स्वजनों द्वारा गुरुवार की रात सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा सदर अस्पताल के गार्ड संदीप कुमार की पिटाई कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा मोबाइल से डा. जवाहर साहू को बुलाकर दोनों जख्मी युवकों का इलाज कराया गया। इसके बाद लोग शांत हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ के मधुसूदन प्रसाद के पुत्र ओम कुमार (17) एवं सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र यशराज (22) पटना से शेखपुरा जिला के बरबीघा गांव में बारात आए थे। बारात में शामिल होने के बाद दोनों युवक बाइक से ही सिकंदरा-हलसी के रास्ते पटना लौट रहा था। इसी दौरान हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव के समीप सड़क पर बाइक सवार ने आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें दोनों बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। उक्त दोनों युवक एक संगठन से जुड़ा हुआ है। घटना की जानकारी पाते ही संबंधित संगठन से जुड़े दर्जनों युवक वहां जमा हो गए। इसके बाद दोनों जख्मी युवकों को निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक के अनुपस्थित रहने से नाराज लोग हंगामा करने लगे। अस्पताल प्रबंधन के बुलाने पर डा. जवाहर साहू सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवकों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. बिपिन कुमार ने बताया कि रात के 12 बजे किस कारण से इमरजेंसी में डाक्टर नहीं थे, इसकी जानकारी ली जा रही है। इसके बाद संबंधित चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी