सूर्यगढ़ा : 13 पंचायत के 1,368 अभ्यर्थियों का भाग्य ईवीएम व मतपेटी में बद, कल खुलेगा तिलिस्म

संसू. सूर्यगढ़ा (लखीसराय) आठवें चरण में सूर्यगढ़ा की 24 में से शेष 13 पंचायतों में बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:14 PM (IST)
सूर्यगढ़ा : 13 पंचायत के 1,368 अभ्यर्थियों का भाग्य ईवीएम व मतपेटी में बद, कल खुलेगा तिलिस्म
सूर्यगढ़ा : 13 पंचायत के 1,368 अभ्यर्थियों का भाग्य ईवीएम व मतपेटी में बद, कल खुलेगा तिलिस्म

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : आठवें चरण में सूर्यगढ़ा की 24 में से शेष 13 पंचायतों में बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करा लिया गया। मेदनी चौकी क्षेत्र में थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, पीरी बाजार क्षेत्र में थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे की देखरेख में नक्सली बंदी के बावजूद बेहतर और शांत माहौल में मतदान कराया गया। मतदाताओं में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा था। सभी 13 पंचायतों के 180 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। हालांकि मतदान केंद्र संख्या 152, 121, 140, 243, 242, 210, 232 एवं 291 पर ईवीएम में तकनीकी समस्या खड़ी हुई पर समय रहते ईवीएम बदल दिया गया। मतदान में महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बायोमीट्रिक पद्धति सुचारू रूप से काम कर रही थी। मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गई। दोपहर एक बजे यह ग्राफ 50 फीसद पर पहुंच गया था। चुनाव के दौरान मतदान केंद्र संख्या 310 पर मशीन में खराबी आने के कारण डेढ़ घंटा विलंब से मतदान शुरू किया जा सका। खावा राजपुर पंचायत में प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति खावा मतदान केंद्र संख्या 178 पर निर्वाचन कर्मियों के कारण लेट से मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्र पर बिजली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मतदान करने आए मतदाताओं को काफी परेशानी हुई। मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति आस्था दिख रही थी। मतदान केंद्र पर पर्यवेक्षक अनिल कुमार भी पहुंचे और जायजा लिया।

----

63.71 प्रतिशत हुआ मतदान, महिलाओं की बढ़त

बुधवार को सूर्यगढ़ा की 13 पंचायत के 180 मतदान केंद्र पर 63.71 प्रतिशत मतदान हुआ। यानि कुल 61 हजार 18 मत पड़ा जिसमें महिला मतदाता ने 67.61 प्रतिशत तथा पुरुष मतदाता ने 60.42 प्रतिशत मतदान किया। पंचायत के कुल पांच पद पर तथा जिला परिषद के एक पद पर कुल 1,368 प्रत्याशियों को मत पड़ा। इधर मतदान के दौरान शांति और भय मुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए चप्पा-चप्पा पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसपी सुशील कुमार ने मोटर साइकिल टीम बनाई थी। प्रत्येक बूथ पर मोटर साइकिल से पेट्रोलिग की व्यवस्था ने सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया। मतदान के दौरान पुलिस पदाधिकारी भी अलर्ट दिखे। खुद एसडीपीओ रंजन कुमार भी सक्रिय रहे। एसडीओ संजय कुमार ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी