बड़हिया के ऋषभ ने राज्य स्तरीय कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक

संसू. बड़हिया (लखीसराय) भागलपुर के किलकारी भवन में आयोजित बाल उत्सव 2021-22 तहत 22 से 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:47 PM (IST)
बड़हिया के ऋषभ ने राज्य स्तरीय कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक
बड़हिया के ऋषभ ने राज्य स्तरीय कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : भागलपुर के किलकारी भवन में आयोजित बाल उत्सव 2021-22 तहत 22 से 24 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बड़हिया के ऋषभ सावर्ण ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता है। अपने पैतृक गांव बड़हिया सहित लखीसराय जिला का नाम राज्य में रोशन किया है।

जानकारी हो कि बिहार राज्य कुश्ती संघ के तत्वाधान में आयोजित अंदर 15 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की अलग प्रतियोगिता में राज्य के 32 जिला के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में ऋषभ के साथ बड़हिया के पांच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें ऋषभ को स्वर्ण, अजीत कुमार को सिल्वर और अदिति कुमारी को कांस्य पदक मिला। कोच विकास कुमार के कुशल नेतृत्व में खेलते हुए सभी प्रतिभागी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। कोच विकास कुमार ने बताया कि उक्त सभी बड़हिया के खिलाड़ी जूडो एवं कुश्ती कला का साथ-साथ अभ्यास करते हैं। भागलपुर में स्वर्ण पदक जीतने पर ऋषभ का चयन राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले के लिए कर लिया गया है। वह 14 दिसंबर को झारखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके पूर्व ऋषभ सावर्ण ने पंजाब के चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्र स्तरीय जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2021-22 के प्लस 66 किलो सब जूनियर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। भागलपुर में सभी सफल प्रतिभागियों को वहां के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी नीताशा गुड़िया और किलकारी की सहायक पदाधिकारी शिखा कुमारी ने ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ऋषभ की सफलता पर जिला खेल पदाधिकारी परिमल, जिला जूडो के सचिव घनश्याम कुमार, विनय कुमार झा, कृष्ण मोहन सिंह, कृष्णा कुमार, नैतिक सावर्ण, शशिकांत मिश्रा, अजित आनंद, शंभु सिंह, भोली सिंह, शंभु सिंह, गोविद कुमार, अमित कुमार छोटू, गुंजन कुमार, सौरव कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार, चंदन कुमार आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी