केंद्रीय टीम की जांच में फेल हुआ पीएचसी मोहनपुर

संवाद सहयोगी, लखीसराय : भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम इन दिनों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:36 PM (IST)
केंद्रीय टीम की जांच में फेल हुआ पीएचसी मोहनपुर
केंद्रीय टीम की जांच में फेल हुआ पीएचसी मोहनपुर

संवाद सहयोगी, लखीसराय : भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम इन दिनों जिले के दौरे पर है। आठ सदस्यीय केंद्रीय टीम अपने दौरे के तीसरे दिन बुधवार को जिला अंतर्गत पिपरिया प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तेतरहट की जांच की। इससे पहले केंद्रीय टीम मंगलवार की रात रामगढ चौक पीएचसी की जांच की। जांच टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मु. खालिद हुसैन भी साथ थे। सूर्यगढ़ा में जांच के दौरान सिविल सर्जन डा. देवेंद्र कुमार चौधरी, डीआईओ डा. अशोक कुमार भारती भी थे। बुधवार की सुबह केंद्रीय टीम के आठ सदस्यीय टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर पहुंची। वहां भी जांच के नाम पर काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। लेकिन पीएचसी मोहनपुर में पर्याप्त आधारभूत संरचना उपलब्ध रहने के बाद भी वहां भारी कुव्यवस्था, साफ-सफाई का अभाव देख टीम के सदस्यों ने नाराजगी जताई। पीएचसी जांच के दौरान कोल्ड चेन में एक्सपायरी दवा रखा हुआ मिला है। इसके बाद तो स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। केंद्रीय टीम के पदाधिकारियों ने पीएचसी मोहनपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डा. रासेन कुमार सहित सभी कर्मियों के साथ बैठक कर पीएचसी की बदहाल व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। इससे पहले मंगलवार की रात केंद्रीय टीम रामगढ़ चौक पीएचसी पहुंची। जहां ओटी, प्रसव कक्ष, ओपीडी, दवा भंडार केंद्र, मरीजों के बेड से लेकर अस्पताल की साफ-सफाई और स्वच्छता देख केंद्रीय टीम के सभी पदाधिकारियों ने पीएचसी प्रभारी डा. कंचन सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी