केंद्रीय टीम बार-बार आए तो सदर अस्पताल का मिट जाएगा कोढ़

संवाद सहयोगी लखीसराय काश! केंद्रीय टीम बार-बार लखीसराय आए। कम से कम सदर अस्पताल का क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 07:06 PM (IST)
केंद्रीय टीम बार-बार आए तो सदर अस्पताल का मिट जाएगा कोढ़
केंद्रीय टीम बार-बार आए तो सदर अस्पताल का मिट जाएगा कोढ़

संवाद सहयोगी, लखीसराय : काश! केंद्रीय टीम बार-बार लखीसराय आए। कम से कम सदर अस्पताल का कोढ़ तो मिट जाएगा। सीएस से लेकर डीएम तक के अल्टीमेटम को ठेंगा दिखाने वाला सदर अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी की कार्यशैली बदल गई है। हर लोग ड्यूटी पर मुस्तैद है और अलर्ट भी है। यही तो सब चाहता है लेकिन यहां की व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पाती है। मंगलवार को यहां केंद्रीय टीम निरीक्षण करने पहुंच रही है। प्रबंधन दिन रात एक करके केंद्रीय टीम को संतुष्ट करने में लगा हुआ है। मरीजों को भी काफी राहत मिल रही है। सबकुछ बदला-बदला सा है। कल तक डाक्टर एवं दवा की खोज करने वाले मरीजों को यह सुविधाएं आसानी से मिल रही है। सोमवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित कुल सात ओपीडी में डीएस डा. विपिन कुमार सहित दर्जनभर डाक्टर देखे गए। सदर अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रिकार्ड 500 से अधिक मरीजों का इलाज, 100 से अधिक की पैथोलाजी लैब में जांच एवं 90 से अधिक मरीज का एक्सरे किया गया। सोमवार को डा. अशोक कुमार, डा. अश्वनी कुमार, डा. मणि भूषण कुमार, डा. राकेश निराला, डा. कुमार अमित, डा. विभूषण कुमार, डा. राकेश कुमार, डा. हरदीप बगेड़िया, डा. विपिन कुमार, डा. सुरेश शरण, डा. एके सत्यम एवं डा. ज्योत्सना विभिन्न वार्ड में मरीजों का इलाज करते देखे गए। इस दौरान चानन प्रखंड के मानसिक रोग से पीड़ित कैदी विजय यादव का इलाज बेंगलुरु के एक हास्पिटल से कांफ्रेंस के माध्यम से डाक्टर भूषण कुमार ने कराया।

chat bot
आपका साथी