प्रकृति को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए स्वच्छता जरूरी : डीएम

संवाद सहयोगी, लखीसराय : नमामि गंगे योजना के तहत जिला प्रशासन का तीन दिवसीय गंगा उत्सव सोमवार से शुरू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 07:37 PM (IST)
प्रकृति को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए स्वच्छता जरूरी : डीएम
प्रकृति को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए स्वच्छता जरूरी : डीएम

संवाद सहयोगी, लखीसराय : नमामि गंगे योजना के तहत जिला प्रशासन का तीन दिवसीय गंगा उत्सव सोमवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन बड़हिया प्रखंड के खुटहा डीह स्थित गंगा तट और जिला मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीडीसी निखिल धनराज, एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, डीएलओ परमानंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी के साथ जीविका डीपीएम अनिता कुमारी, आइसीडीएस डीपीओ आभा कुमारी, नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने समाहरणालय परिसर और गांधी मैदान में सफाई अभियान चलाया। डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर सफाई की और प्लास्टिक सहित अन्य कचरा को उठाया। इस मौके पर डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत जिले में तीन दिवसीय गंगा उत्सव का शुभारंभ सफाई अभियान से किया गया है। इसके तहत बड़हिया प्रखंड के खुटाडीह गंगा तट पर तीन नवंबर की शाम दीपोत्सव और गंगा आरती कार्यक्रम किया जाएगा। डीएम ने कहा कि प्रकृति को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए स्वच्छता जरूरी है। स्वच्छ हवा और सुंदर वातावरण जीवन को स्वस्थ और सुरक्षित रखेगा। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि जिस तरह छठ महापर्व स्वच्छता के साथ सभी लोग मनाते हैं। उसी तरह हर लोगों के मन में स्वच्छता की भावना जागृत हो। हर दिन छठ पर्व की तरह ही चारों ओर स्वच्छता का वातावरण बना रहे। सफाई अभियान में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक उदय कुमार सिन्हा, जिला स्वच्छता मिशन के समन्वयक सचिन कुमार सहित डीआरडीए के सभी कर्मी, जीविका के प्रखंड समन्वयक निक्की कुमारी सहित अन्य कर्मी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी