बड़हिया में चौथे दिन 177 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन

संसू. बड़हिया (लखीसराय) बड़हिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए हो रहे ना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:48 PM (IST)
बड़हिया में चौथे दिन 177 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन
बड़हिया में चौथे दिन 177 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 177 अभ्यर्थियों ने शाम चार बजे तक नामांकन करवाया। प्रखंड में 29 अक्टूबर मतदान होना है। इसे लेकर अभी तक विभिन्न पदों के लिए कुल 1,015 एनआर कटे हैं। बुधवार तक विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के लिए 45, सरपंच पद के लिए 32, पंसस पद के लिए 44, वार्ड सदस्य पद के लिए 349 एवं पंच पद के लिए 100 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करवाया है। कुल मिलाकर अभी तक विभिन्न पदों पर 570 अभ्यर्थियों का नामांकन हो चुका है। प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के चौथे दिन अभ्यर्थियों की काफी भीड़ रही। प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन कराने के लिए अलग-अलग पदों के लिए बने सभी सात काउंटर पर अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करवाया। सुरक्षा के लिए एसआइ तारकेश्वर सिंह, रेशम कुमारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। नामांकन कराने पहुंचे अभ्यर्थियों के समर्थक ढोल बाजे के साथ गुलाल उड़ाते प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विनय कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुखिया पद के लिए 12, पंसस के लिए 12, सरपंच के लिए छह, पंच के लिए 42 एवं वार्ड सदस्य के कुल 105 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। मुखिया पद के लिए पाली पंचायत से विकास कुमार एवं अमरजीत कुमार, एजनीघाट पंचायत से रूपम कुमारी एवं बेबी कुमारी, गिरधरपुर पंचायत से अर्पणा कुमारी, डुमरी पंचायत से बबीता देवी, जैतपुर पंचायत से वदनी देवी, अनिता देवी एवं रंजन देवी, लक्ष्मीपुर पंचायत से राजेश कुमार, खुटहा पूर्वी पंचायत से करुणा देवी एवं खुटहा पश्चमी पंचायत से अजय सिंह ने अपना नामांकन कराया। सरपंच पद के लिए एजनीघाट पंचायत से उमनी देवी, ललिता कुमारी, चंपा देवी एवं रूमली देवी, गिरधरपुर पंचायत से चंचला कुमारी, लक्ष्मीपुर पंचायत से निवर्तमान सरपंच सुरेश गुप्ता ने नामांकन कराया। पंसस पद के लिए पाली पंचायत से ब्यूटी रानी, लक्ष्मीपुर पंचायत से पूर्व उप प्रमुख अंजनी कुमारी, इंदु देवी, संजू देवी, रागिनी कुमारी, कृष्णनंदन सिंह ,जैतपुर पंचायत से निवर्तमान पंसस चंदन कुमार एवं राजीव तांती, खुटहा पूर्वी पंचायत से निवर्तमान पंसस रूना देवी, खुटहा पश्चमी से निवर्तमान उप प्रमुख जुली कुमारी ने नामांकन कराया।

chat bot
आपका साथी