पिकअप वैन पर लोड था चोरी का डीजल पंप, पुलिस ने किया जब्त

लखीसराय। हलसी थाना की पुलिस ने बुधवार की सुबह कैंदी गांव के समीप लखीसराय सिकन्दरा मुख्य सड़क पर से ला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:04 PM (IST)
पिकअप वैन पर लोड था चोरी का डीजल पंप, पुलिस ने किया जब्त
पिकअप वैन पर लोड था चोरी का डीजल पंप, पुलिस ने किया जब्त

लखीसराय। हलसी थाना की पुलिस ने बुधवार की सुबह कैंदी गांव के समीप लखीसराय सिकन्दरा मुख्य सड़क पर से लाल रंग की पिकअप वैन पर लदे चोरी के चार डीजल पंप सेट बरामद करते हुए दो चोर को गिरफ्तार किया है। पिकअप वैन सहित उस पर लदे चोरी के डीजल पंप को पुलिस थाने ले आई है। पुलिस इस चोर गिरोह के तह में जाने के लिए कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। इस कारण चोर के नाम का खुलासा नहीं कर रही है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि चोर गिरोह के सरगना की पहचान करने के लिए अभी इसे गोपनीय रखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार हलसी, रामगढ़ चौक एवं तेतरहट थाना क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक गांवों के बहियार से किसानों के खेतों में लगे डीजल पंप सेट की चोरी कर लिए जाने की शिकायत आ रही थी। मंगलवार के रात में डीजल पंप सेट चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। बुधवार के सुबह में कैंदी गांव के समीप लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क पर से लाल रंग की पिकअप वैन की जांच की गई। उस पर चार की संख्या में डीजल पंप सेट लोड था। चालक सहित दो चोर से जब जानकारी ली गई तो कुछ भी नहीं बताया। इसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए वाहन को कब्जे में कर लिया गया। बताया जा रहा है कि ये लोग खेतों से पंपिग सेट की चोरी करके दूसरे जिले में बिक्री कर देता है। गिरफ्तार के बाद अब इसके सरगना की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी