सूर्यगढ़ा से 17 और बड़हिया से तीन अभ्यर्थियों ने जिला परिषद के लिए किया नामांकन

लखीसराय। जिले में पंचायत चुनाव का रंग परवान चढ़ चुका है। सोमवार को मुख्यालय स्थित अनुमंडल क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:09 PM (IST)
सूर्यगढ़ा से 17 और बड़हिया से तीन अभ्यर्थियों ने जिला परिषद के लिए किया नामांकन
सूर्यगढ़ा से 17 और बड़हिया से तीन अभ्यर्थियों ने जिला परिषद के लिए किया नामांकन

लखीसराय। जिले में पंचायत चुनाव का रंग परवान चढ़ चुका है। सोमवार को मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के अंदर और बाहर दिनभर गहमागहमी बनी रही। जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन और चार के नामांकन का अंतिम दिन था। दोनों सीट से सात अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच और छह से पांच-पांच अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार के समक्ष पर्चा दाखिल किया। बड़हिया जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा नेता रामशोभा सिंह की पत्नी बेबी देवी, गंगासराय पंचायत की पूर्व मुखिया विनीता कुमारी, लखीसराय नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद दीपक सिंह की पत्नी साधना कुमारी उर्फ सुनीता देवी ने एसडीओ के समक्ष पर्चा भरा। सभी अभ्यर्थी अपनी क्षमता के अनुसार समर्थकों की भीड़ के साथ जुलूस लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। नामांकन के बाद समर्थकों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया था। सूर्यगढ़ा में क्षेत्र संख्या तीन से अमरजीत कुमार, पांच से गोपालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नंदपुर गांव के विपिन शर्मा एवं छह से निवर्तमान जिप सदस्य प्रभा देवी ने नामांकन किया। ---

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन (सूर्यगढ़ा) बिदु कुमारी - अलीनगर कुमारी माधुरी - श्रीकिशुन किरण देवी - खैरा ---

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या चार (सूर्यगढ़ा) मसुदन साव - अरमा मकेश्वर राम - मुस्तफापुर रविराज - टोरलपुर अमरजीत कुमार - अरमा ----

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच (सूर्यगढ़ा) कमलेश्वरी महतो - मानिकपुर संजय कुमार - देवघरा चंद्रटोला नरेंद्र कुमार - भिड़हा मिथुन कुमार - बसगढ़ा बिदटोली बिपिन शर्मा - नंदपुर -----

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह (सूर्यगढ़ा) जितेंद्र चौधरी - महसोनी सुनील कुमार - बरियारपुर प्रभा देवी - बरियारपुर विनय कुमार - बरियारपुर प्रकाश चौधरी - लोशघानी

------- जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक (बड़हिया) विनीता कुमारी - गंगासराय बेबी देवी - खुटहाडीह साधना कुमारी उर्फ सुनीता देवी - चेतनटोला खुटहा

chat bot
आपका साथी