दंडाधिकारी की निगरानी में पोपुलर बुक स्टोर में होगी मतपत्र की छपाई

लखीसराय। छठे चरण में लखीसराय प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मतपत्र छपा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:38 PM (IST)
दंडाधिकारी की निगरानी में पोपुलर बुक स्टोर में होगी मतपत्र की छपाई
दंडाधिकारी की निगरानी में पोपुलर बुक स्टोर में होगी मतपत्र की छपाई

लखीसराय। छठे चरण में लखीसराय प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मतपत्र छपाई की तैयारी शुरू कर दी है। अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न मिलने के बाद मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कोलकाता के सरस्वती प्रेस और लखीसराय के पोपुलर बुक स्टोर से मतपत्र छपाई को लेकर पुलिस के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है। इनकी निगरानी में मतपत्र का मुद्रण कराया जाएगा। मंगलवार को लखीसराय प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार और निरंजन कुमार ने प्रखंड की 10 पंचायतों से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के सभी वैध अभ्यर्थियों की पदवार सूची चुनाव चिह्न के साथ तैयार की। इसके बाद इस सूची को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास भेजा गया। डीएम ने सूची का अनुमोदन कर दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार को सरपंच और पंच पद के लिए मतपत्र का मुद्रण कराने कोलकाता सरस्वती प्रेस के लिए रवाना किया। डीएम ने सरस्वती प्रेस के प्रबंध निदेशक को लखीसराय प्रखंड के पंचायतवार सरपंच और पंच पद के अभ्यर्थियों की संख्या के साथ मतपत्र की संख्या की सूची भी भेजी। जिलाधिकारी ने ईवीएम से मतदान कराने के लिए जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतपत्र की छपाई स्थानीय पोपुलर बुक स्टोर में कराने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निरंजन कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए अपनी निगरानी में मतपत्र का मुद्रण कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को पोपुलर बुक स्टोर में मतपत्र मुद्रण कार्य के लिए पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी