चुनाव चिह्न लेने के लिए अभ्यर्थियों में अफरातफरी, लगी रही भीड़

लखीसराय। लखीसराय प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने प्रखंड की 10 पंचायतों से च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:22 PM (IST)
चुनाव चिह्न लेने के लिए अभ्यर्थियों में अफरातफरी, लगी रही भीड़
चुनाव चिह्न लेने के लिए अभ्यर्थियों में अफरातफरी, लगी रही भीड़

लखीसराय। लखीसराय प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने प्रखंड की 10 पंचायतों से चुनाव लड़ रहे कुल 967 अभ्यर्थियों के चुनाव चिह्न आवंटन की घोषणा मंगलवार को की। इसके बाद प्रखंड कार्यालय स्थित संयुक्त भवन में अभ्यर्थियों के बीच सिबल का वितरण किया गया। इसको लेकर दिनभर अभ्यर्थियों और उनके प्रस्तावक की भीड़ लगी रही। चुनाव चिह्न वितरण के लिए पंचायतवार और पदवार काउंटर बनाए गए थे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीसीओ प्रमोद कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय लिपिक प्रमोद कुमार, नौशाद अहमद खां, नीरज कुमार, कार्यपालक सहायक शिवदानी कुमार की देखरेख में चुनाव चिह्न का वितरण कराया गया। कई महिला अभ्यर्थियों के बदले उनके पति चुनाव चिह्न लेने आए थे। सबसे अधिक भीड़ ग्राम पंचायत सदस्य और पंच अभ्यर्थियों की थी। दिनभर चुनाव चिह्न वितरण का कार्य चला। कई अभ्यर्थियों ने चुनाव प्रचार के लिए वाहन परिचालन की अनुमति सहित अन्य जानकारी भी प्राप्त की। बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने बताया कि प्रखंड की कुल 10 पंचायतों में 1,056 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें छह आवेदन रद किए गए। कुल 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया। जबकि 69 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। शेष 967 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इन्हें चुनाव चिह्न दिया गया है। ----

लखीसराय प्रखंड से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की पदवार संख्या

मुखिया - 85, पुरुष 40 एवं महिला 45 पंचायत समिति सदस्य - 95, पुरुष 42 एवं महिला 53 ग्राम पंचायत सदस्य - 597, पुरुष 308 एवं महिला 289 सरपंच - 51, पुरुष 27 एवं महिला 24 पंच - 139, पुरुष 67 एवं महिला 72

chat bot
आपका साथी