अतिक्रमण की मार से कराह रहा बड़हिया बाजार, रोज लगता है जाम

लखीसराय। बड़हिया नगर में यातायात की बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन के कड़े निर्दे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:08 PM (IST)
अतिक्रमण की मार से कराह रहा बड़हिया बाजार, रोज लगता है जाम
अतिक्रमण की मार से कराह रहा बड़हिया बाजार, रोज लगता है जाम

लखीसराय। बड़हिया नगर में यातायात की बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन के कड़े निर्देश के बाद भी मुख्य सड़क एनएच 80 पर वाहनों की अवैध पार्किग कायम है। दुकानदार सड़क पर वाहन पार्किंग कर सामान लोड एवं अनलोड करते हैं। दुकानदारों ने मुख्य सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। वहां रोज-रोज दुकानें सजती है। इस तरह प्रशासनिक उदासीनता के कारण अतिक्रमण से बड़हिया बाजार कराह रहा है। दुकानदारों की मनमानी से नित्य दिन जाम लगा रहता है। बाजार में वाहनों के लगातार बढ़ते दबाव और जगह-जगह वाहनों की भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदतर हो गई है। दुकानदारों द्वारा अपना व्यवसायिक सामान नहीं हटाने से मुख्य सड़क सिकुड़ती जा रही है। बड़हिया बाजार से गुजरने वाली मुख्य सड़क एनएच 80 काफी सकरी है। इस कारण प्रशासन ने इसे वन-वे कर दिया है। पटना से आने वाले वाहनों को बाजार के रास्ते तथा पटना की ओर जाने के लिए बाइपास के रास्ते इंट्री दी जाती है। बड़हिया बाजार स्थित श्री कृष्ण चौक के समीप कई आलू, प्याज, आटा, चीनी, मैदा सहित किराना सामान की दुकानें हैं। अक्सर बड़े एवं छोटे वाहन से यहां लोडिग और अनलोडिग की जाती है। इससे अक्सर जाम लग जाता है। दुकानदारों के विरुद्ध कोई पहल नहीं होने से आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की पार्किंग बनाने के लिए नगर पंचायत ने भी कोई पहल नहीं की है। मजबूरन सैकड़ो आटो चालक अपने आटो को लोहिया चौक एवं कृष्ण चौक मोड़ पर पार्क कर यात्री को उतारते एवं चढ़ाते हैं। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस की ओर से भी प्रयास नहीं होता है।

---

कहते हैं नपं के ईओ

बड़हिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया की आटो स्टैंड के लिए जमीन चिह्नित कर एनओसी देने के लिए सीओ बड़हिया से कहा गया है। बाजार में अतिक्रमणकारी को चिह्नित करके कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया है। पंचायत चुनाव के चलते देर हो रही है। चुनाव के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी