रामगढ़ चौक की आठ पंचायतों में मतदान आज, हर बूथ पर पुलिस की तैनाती

लखीसराय। जिले में दूसरे चरण के तहत 20 अक्टूबर बुधवार को रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में मतदा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:51 PM (IST)
रामगढ़ चौक की आठ पंचायतों में मतदान आज, हर बूथ पर पुलिस की तैनाती
रामगढ़ चौक की आठ पंचायतों में मतदान आज, हर बूथ पर पुलिस की तैनाती

लखीसराय। जिले में दूसरे चरण के तहत 20 अक्टूबर बुधवार को रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथ स्तर पर तैयारी की गई है। प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल, बीएमपी और गृहरक्षक की को तैनात किया गया है। इसके अलावा क्यूआरटी टीम बनाई गई है। आठ पंचायतों वाले इस प्रखंड के कुल 113 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। कुल 16 सेक्टर और आठ जोन में रामगढ़ चौक प्रखंड को बांटा गया है। वहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सेक्टर पदाधिकारी लगातार मतदान के दौरान मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे। बुधवार की सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। जबकि सरपंच और पंच पदों के लिए मतपत्र के सहारे वोटिग होगी। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर चार चार बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के अलावा मतपेटी उपलब्ध कराया गया है। मतदाताओं को मतदान के दौरान परेशानी नहीं हो इसके लिए पदवार वोटिग कम्पार्टमेंट की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी सहित छह कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक दर्जन पर्दानशीं बूथों पर महिलाओं को लगाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बोगस वोटिग को रोकने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बायोमीट्रिक का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। कुछ बूथों पर वेबकास्टिग की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड में चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान सभी आठ पंचायतों में पुलिस पदाधिकारी की टीम भ्रमणशील रहेगी। उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी