सूर्यगढ़ा में से होगा नामांकन, प्रखंड प्रशासन की तैयारी पूरी

लखीसराय। सूर्यगढ़ा प्रखंड की 24 पंचायतों में दो चरण में पंचायत चुनाव होना है। जिला परिषद क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:08 PM (IST)
सूर्यगढ़ा में से होगा नामांकन, प्रखंड प्रशासन की तैयारी पूरी
सूर्यगढ़ा में से होगा नामांकन, प्रखंड प्रशासन की तैयारी पूरी

लखीसराय। सूर्यगढ़ा प्रखंड की 24 पंचायतों में दो चरण में पंचायत चुनाव होना है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन और चार एवं इसके अंतर्गत पंचायतों में चुनाव 15 नवंबर को होना है। जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच और छह अंतर्गत पंचायतों में 24 नवंबर को मतदान होना है। पूर्व में जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन और चार अंतर्गत पंचायतों के लिए नामांकन की तिथि 19 नवंबर निर्धारित की गई थी लेकिन इस दिन मुहम्मद साहब की जयंती के कारण सरकारी अवकाश रहेगा। इस कारण निर्वाचन आयोग के आदेश पर अब नामांकन 20 नवंबर से शुरू होगा। इस आशय की पुष्टि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. अखिलेश कुमार ने भी की है। उन्होंने बताया कि नामांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को एआरओ तथा कर्मियों की प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर सभागार में प्रशिक्षण भी दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक रविवार छोड़कर नामांकन कार्य होगा। नामांकन कार्य के लिए कुल छह काउंटर बनाए गए हैं। एक काउंटर पर चार पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच का नामांकन होगा। प्रत्येक काउंटर पर एक एआरओ के अलावा पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मी रहेंगे। नामांकन के बाद आवेदन की जांच एआरओ व पंचायत सचिव करेंगे उसके बाद रजिस्टर पर चढ़ाकर उसे आनलाइन करने के लिए दिया जाएगा। प्रत्येक दिन नामांकित अभ्यर्थियों का आवेदन स्कैन कर आनलाइन किया जाएगा। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर के मेन गेट से 200 मीटर की दूरी पर समर्थक रहेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 80 जाम नहीं हों इसके लिए पुलिस का इंतजाम किया गया है। उधर चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों में नामांकन को लेकर उत्साह है। अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारी पूरी कर ली है। एक दिन बाद से नामांकन कार्य शुरू हो रहा है।

chat bot
आपका साथी