दुर्गा पूजा में मिठाई बांटकर वोट बनाने की जुगत करते रहे अभ्यर्थी

लखीसराय। जिले में पहले और राज्य के तीसरे चरण का चुनाव हलसी में संपन्न हो चुका है। अब चौथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:14 PM (IST)
दुर्गा पूजा में मिठाई बांटकर वोट बनाने की जुगत करते रहे अभ्यर्थी
दुर्गा पूजा में मिठाई बांटकर वोट बनाने की जुगत करते रहे अभ्यर्थी

लखीसराय। जिले में पहले और राज्य के तीसरे चरण का चुनाव हलसी में संपन्न हो चुका है। अब चौथे चरण में आगामी 20 अक्टूबर को रामगढ़ चौक, 24 अक्टूबर को चानन में मतदान होना है। सूर्यगढ़ा प्रखंड में दो चरण में मतदान होना है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन और चार अंतर्गत पंचायतों में मतदान के लिए 20 अक्टूबर से नामांकन होना है। इस बीच नवरात्र और दुर्गा पूजा का आयोजन भी हुआ। पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने वाले अभ्यर्थियों ने इस दौरान मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश करते रहे। अपनी जीत हासिल करने के लिए विभिन्न पद के अभ्यर्थी मतदाताओं को लुभाने में जुटे रहे। अधिकांश अभ्यर्थियों ने इस दौरान मिठाई लेकर घर-घर दस्तक दिया। अधिकांश अभ्यर्थी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए दुर्गा पूजा एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित हुआ। सूर्यगढ़ा प्रखंड के एक निवर्तमान मुखिया सह मुखिया पद के अभ्यर्थी पंचायत में मिठाई बांटकर एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन के एक अभ्यर्थी क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों को दुर्गा पूजा का खर्च देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे रहे। सूर्यगढ़ा प्रखंड के एक निवर्तमान मुखिया सह मुखिया अभ्यर्थी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नवमी को पंचायत के विभिन्न गांव में प्रत्येक घर में पांच-पांच सौ ग्राम मिठाई पहुंचाकर लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामना देने में लगे रहे। इधर जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन से एक संभावित अभ्यर्थी भी अष्टमी एवं नवमी को संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक गांव के कुछ चुनिदा लोगों को लखीसराय स्थित अपने आवास पर बुलाकर दुर्गा पूजा के खर्चा के नाम पर रुपये बांटने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी