प्रखंडवार पंच और सरपंच पद के लिए कोलकाता में मतपत्र की कराई जा रही छपाई

लखीसराय। पंचायत चुनाव में पहली बार मुखिया पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य और ग्राम पंचायत स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:05 PM (IST)
प्रखंडवार पंच और सरपंच पद के लिए कोलकाता में मतपत्र की कराई जा रही छपाई
प्रखंडवार पंच और सरपंच पद के लिए कोलकाता में मतपत्र की कराई जा रही छपाई

लखीसराय। पंचायत चुनाव में पहली बार मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव ईवीएम से कराया जा रहा है। जबकि पंच और सरपंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया जा रहा है। इसके लिए मतपत्र की छपाई कोलकाता स्थित सरस्वती प्रेस में कराई जा रही है। लखीसराय जिले में चरणवार अभ्यर्थियों के नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद संवीक्षा और वैध अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने के बाद मतपत्र छपाई कराई जा रही है। जिले के रामगढ़ चौक में कोलकाता से मतपत्र मुद्रित होकर आने के बाद अब अगले चरण में चानन प्रखंड की 10 पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के अनुसार मतपत्र छपाई की तैयारी कर ली गई है। इस कार्य के लिए डीएम ने जिला स्तर पर वरीय उपसमाहर्ता हिना को नोडल पदाधिकारी बनाया है। जिलाधिकारी ने चानन प्रखंड के पंचायत वार मतपत्र की संख्या की सूची कोलकाता स्थित सरस्वती प्रेस को भेज दी है। डीएम ने इस कार्य के लिए सूर्यगढ़ा प्रखंड के मनरेगा पीओ श्रीकांत को कोलकाता सरस्वती प्रेस से सुरक्षित मतपत्र लाने के लिए दंडाधिकारी बनाया है। डीएम ने डीटीओ को कोलकाता से मतपत्र लाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। जानकारी हो कि सरस्वती प्रेस से पंच और सरपंच पद के लिए मतपत्र छपाई के बाद उसका विखंडीकरण कराया जाता है। जबकि बैलेट पेपर की छपाई के बाद ही ईवीएम में सेट कर उसकी सिलिग की जाती है। इसके बाद चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है।

chat bot
आपका साथी