रथ पर निकलीं मां, बड़ी और छोटी देवी की डोली का हुआ मिलन

लखीसराय। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों से ढोल बाजे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:32 PM (IST)
रथ पर निकलीं मां, बड़ी और छोटी देवी की डोली का हुआ मिलन
रथ पर निकलीं मां, बड़ी और छोटी देवी की डोली का हुआ मिलन

लखीसराय। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों से ढोल बाजे के साथ बेलभरणी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर मां भगवती के जयकारे लगाए। शहर के नया बाजार बड़ी दुर्गा मंदिर से श्री संयुक्त समिति के संरक्षक देवनंदन प्रसाद, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष केदार प्रसाद, उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद, अनिल कुमार साहू, अशोक कुमार, कपिल गुप्ता की देखरेख मे बेलभरणी शोभायात्रा निकाली गई। आचार्य महेंद्र मिश्रा के साथ अन्य पंडित एवं पूजा समिति के सदस्य बड़ी देवी की डोली लेकर साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में घोड़े, बैंड बाजा, तासा पार्टी, झारखंड के रामगढ़ से आए जुबली ढोल पार्टी आकर्षण का केंद्र रहा। पुरानी बाजार में छोटी मंदिर से श्री श्री 108 श्री जगज्जननी दुर्गा समिति के तत्वावधान में मंदिर कमेटी के मंत्री सुरेश ड्रोलिया, संयुक्त मंत्री अरविद कुमार सोनी, मुरारी कुमार, प्रवीण आर्य, संजय सोनी, पिटू गुप्ता, महेंद्र वर्मा, डा. दीपक कुमार की देखरेख में भगवती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भव्य रथ पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में झारखंड के रांची और उड़ीसा से आई ढोल पार्टी के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। शोभायात्रा मंदिर से निकलकर चितरंजन रोड होते हुए थाना चौक से मुख्य मार्ग के रास्ते नगर भ्रमण कर पचना रोड मोड़ पहुंची। वहां बड़ी देवी व छोटी देवी के बेलभरणी डोली का मिलन हुआ। डोली मिलन देखने श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। डोली मिलन के बाद दोनों मंदिरों की शोभा यात्रा पचना रोड संसार पोखर के पास पहुंची जहां बेल पेड़ के नीचे बड़ी देवी मंदिर के आचार्य महेंद्र मिश्रा और छोटी देवी मंदिर के आचार्य केशव प्रसाद शर्मा ने विधि विधान के साथ भगवती के आने का आह्वान कर पूजा और आरती की। इसके बाद मंदिरों में भगवती की प्राण प्रतिष्ठा और महाआरती पूजा के बाद देवी मंदिर का पट खोल दिया गया। इसके अलावा शहर के थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रो. विजयेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डा. पंकज कुमार, सचिव कमलनयन, संजय सिंह, लल्लू सिंह, अजय कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार आदि सदस्यों के नेतृत्व में बेलभरणी शोभायात्रा ढोल-बाजे के साथ निकाली गई। इसके अलावा शहर के विद्यापीठ चौक स्थित महावीर दुर्गा मंदिर, किऊल, पंजाबी मुहल्ला, पचना रोड, हसनपुर स्थित मां मनोकामना दुर्गा मंदिर पूजा समिति ने गाजे-बाजे के साथ बेलभरणी शोभायात्रा निकाली गई। बेलभरणी के दौरान लखीसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार और कबैया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस शहर के विभिन्न मार्गों पर तैनात की गई थी।

chat bot
आपका साथी