उवि बड़हिया की टीम ने कला उत्सव प्रतियोगिता में मारी बाजी

लखीसराय। आनलाइन जिला स्तरीय कला उत्सव 2021-22 प्रतियोगिता में प्लस टू उवि बड़हिया के छात्र-छा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:46 PM (IST)
उवि बड़हिया की टीम ने कला उत्सव प्रतियोगिता में मारी बाजी
उवि बड़हिया की टीम ने कला उत्सव प्रतियोगिता में मारी बाजी

लखीसराय। आनलाइन जिला स्तरीय कला उत्सव 2021-22 प्रतियोगिता में प्लस टू उवि बड़हिया के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। छह से 10 अक्टूबर तक जिला स्तरीय आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लखीसराय जिला के उवि बड़हिया, उवि हलसी, उवि सूर्यगढ़ा, उवि हसनपुर, उवि अभयपुर, उवि अलीनगर, उवि दुर्गा ग‌र्ल्स लखीसराय एवं उवि महिला विद्या मंदिर लखीसराय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल नो विधाओं जिसमें नृत्य, शास्त्रीय संगीत गायन, शास्त्रीय संगीत वादन, लोक संगीत गायन, लोक संगीत वादन, लोक नृत्य, चित्र कला, मूर्तिकला एवं खेल खिलौने के विषय पर उक्त सभी विद्यालयों के एक बालक एवं एक बालिका को हर विधा में अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया जाना था। इस संबंध में उवि बड़हिया के संगीत शिक्षक नरेश कुमार ने बताया कि लखीसराय के सभी विद्यालयों से कुल 49 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। निर्णायक मंडल द्वारा जारी रिजल्ट में शास्त्रीय संगीत गायन में पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के प्रतिभागी कृष कुमार एवं वादन में उवि अभयपुर के प्रतिभागी अर्पण भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शेष सभी विधाओं में उवि बड़हिया के 15 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान तथा दो ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उवि बड़हिया के सफल होने वाले प्रतिभागियों में अंकिता, कल्पना, पम्मी, सत्यजीत, रोशनी, मनीष, शिवम, अंजली, सिपी, ईशा, अनुज, प्रिया और सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागी 25 से 30 अक्टूबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। लखीसराय जिला के प्रतिभागियों की प्रस्तुति के लिए उवि बड़हिया को केंद्र बनाया गया है। प्रतियोगिता में तबला वादक के रूप में संतोष कुमार एवं अंकित कुमार ने प्रतिभागियों का साथ दिया। उवि बड़हिया के प्रतिभागियों की सफलता पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रह्मचारी पांडेय, विपिन कुमार, सुधीर कुमार, घनश्याम कुमार, गोपाल कुमार, प्रेम कुमार ने बधाई देते हुए सभी के उज्ज्ववल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी