दुर्गापूजा मेला में एंबुलेंस से भ्रमणशील रहेंगे डाक्टर व नर्स

लखीसराय। दुर्गापूजा मेला में इस बार स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालवार डाक्टर एवं नर्स की भ्रमणशील टीम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:43 PM (IST)
दुर्गापूजा मेला में एंबुलेंस से भ्रमणशील रहेंगे डाक्टर व नर्स
दुर्गापूजा मेला में एंबुलेंस से भ्रमणशील रहेंगे डाक्टर व नर्स

लखीसराय। दुर्गापूजा मेला में इस बार स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालवार डाक्टर एवं नर्स की भ्रमणशील टीम बनाया है। यह टीम अपने-अपने पोषक क्षेत्र के हिसाब से हर समय मुस्तैद रहेगी। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक बिपिन कुमार ने जिला मुख्यालय के लिए एक रोस्टर बनाया है। उन्होंने दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना से निबटने को लेकर 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एंबुलेंस एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ 24 घंटे मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की है। मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस संख्या बीआर-01पी-1107 के साथ चालक उपेंद्र पंडित तथा इएमटी अखिलेश कुमार ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। यह मंदिरों, पूजा स्थलों एवं विसर्जन स्थलों पर भ्रमणशील रहकर कार्य करेंगे।

---

12 अक्टूबर

सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक

डा. विभूषण कुमार एवं ए-ग्रेड नर्स संगीता कुमारी

दिन के दो बजे से आठ बजे रात तक

डा. राज अभय एवं ए-ग्रेड नर्स सीमा कुमारी

आठ बजे रात से सुबह आठ बजे तक

डा. मणिभूषण एवं ए-ग्रेड नर्स रेखा कुमारी

----

13 अक्टूबर

सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक

डा. कुमार अमित एवं ए-ग्रेड नर्स स्मिता कुमारी

दिन के दो बजे से आठ बजे रात तक

डा. जवाहर साहू एवं ए-ग्रेड नर्स नूतन सिन्हा

आठ बजे रात से सुबह आठ बजे तक

डा. राज अभय एवं जीएनएम सौरभ कुमार

---

14 अक्टूबर

सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक

डा. राज कुमार एवं ए-ग्रेड नर्स चांदनी कुमारी

दिन के दो बजे से आठ बजे रात तक

डा. संजय कुमार एवं ए-ग्रेड नर्स सीमा कुमारी

आठ बजे रात से सुबह आठ बजे तक

डा. निशांत निराला एवं ए-ग्रेड नर्स रामदुलारी कुमारी

---

15 अक्टूबर

सुबह आठ बजे से दिन के दो बजे तक

डा. विकास कुमार झा एवं ए-ग्रेड नर्स प्रीति कुमारी मंडल

दिन के दो बजे से आठ बजे रात तक

डा. विनय कुमार एवं ए-ग्रेड नर्स लूसी कुमारी

आठ बजे रात से सुबह आठ बजे तक

डा. हरदीप बागरिया एवं जीएनएम मु. परवेज आलम

chat bot
आपका साथी