दुर्गापूजा और चुनाव को लेकर अलर्ट रहें थानाध्यक्ष : एसपी

लखीसराय। मंगलवार को पुलिस केंद्र लखीसराय के सभागार में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:58 PM (IST)
दुर्गापूजा और चुनाव को लेकर अलर्ट रहें थानाध्यक्ष : एसपी
दुर्गापूजा और चुनाव को लेकर अलर्ट रहें थानाध्यक्ष : एसपी

लखीसराय। मंगलवार को पुलिस केंद्र लखीसराय के सभागार में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस पदाधिकारी एवं जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा और पंचायत चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। इसके लिए रणनीति बनाई गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को दुर्गा पूजा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन कराते हुए 16 अक्टूबर की सुबह निर्धारित समय सीमा के अंदर जिले की सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर अगर कहीं भी अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता है तो इसकी जानकारी उपलब्ध करा दें। एसपी ने रामगढ़ चौक प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुए आगामी 20 अक्टूबर को रामगढ़ चौक प्रखंड एवं 24 अक्टूबर को नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने की बात कही। एसपी ने नक्सल प्रभावित चानन, कजरा, पीरी बाजार थाना के थानाध्यक्षों से चुनाव के दौरान पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के बारे में फीडबैक लिया। एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को बताया कि नक्सल क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों का स्थान बदल दिया गया है। उन्होंने थानाध्यक्षों से बदले गए मतदान केंद्र के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जिन लोगों के विरुद्ध सीसीए तीन की कार्रवाई की गई है। उसका कड़ाई से अनुपालन कराएं और शांतिपूर्ण मतदान के लिए धारा 107 और 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने लंबित कांडों, कुर्की, वारंट की समीक्षा करते हुए सभी थानाध्यक्षों को लंबित केस का त्वरित निष्पादन करने के साथ-साथ कुर्की वारंट का तामिला करने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ रंजन कुमार, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार, बड़हिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, लखीसराय थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सूर्यगढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर केडी प्रसाद, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी